अपडेटेड 17 August 2025 at 08:19 IST
टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी टीम ने टाली भारत की यात्रा, ट्रेड पर बातचीत को लेकर इस दिन होने वाली थी मीटिंग
टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी ट्रेड टीम ने अपनी भारत यात्रा टाल दी है। दोनों देशों के बीच यह छठी बार बैठक होनी थी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

टैरिफ विवाद के बीच अमेरिका की ट्रेड टीम भारत पहुंचने वाली थी। हालांकि, सरकारी सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी टीम द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के अगले दौर के लिए फिलहाल भारत नहीं आ रही है। टीम को छठे दौर की वार्ता के लिए 25 अगस्त को आना था, लेकिन फिलहाल के लिए यह दौरा टाल दिया गया है।
सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "अमेरिकी व्यापार टीम अगले दौर की व्यापार वार्ता के लिए भारत नहीं आ रही है। अमेरिकी टीम को छठे दौर की वार्ता के लिए 25 अगस्त को भारत आना था।" अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के ऊपर रूस से तेल खरीदने की वजह से 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया। अब यह टैरिफ लागू होने की तारीख 25 अगस्त है।
पहले ही हो चुकी है 5 राउंड की बैठक
बता दें, पांच दौर की वार्ता पहले ही हो चुकी है, जिसका अंतिम दौर 14-18 जुलाई, 2025 को वाशिंगटन डीसी में हुआ। भारत और अमेरिका प्रमुख क्षेत्रों में टैरिफ रियायतों और बाजार पहुंच पर चर्चा कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य एक अंतरिम समझौते को अंतिम रूप देना है। वार्ता में बाजार पहुंच, स्वच्छता और पादप स्वच्छता उपाय (एसपीएस), व्यापार में तकनीकी बाधाएं (टीबीटी), डिजिटल व्यापार, सीमा शुल्क और व्यापार सुविधा सहित विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया गया है। दोनों पक्षों के अधिकारियों ने गहन बातचीत की है और शुरुआती सफलताओं के साथ एक संतुलित समझौता तैयार करने की दिशा में प्रगति की है।
25 से 29 अगस्त तक होनी थी बैठक
बता दें, दोनों देशों के बीच ट्रेड वार्ता के लिए अगली बैठक 25 से लेकर 29 अगस्त तक होनी थी। अगस्त के आखिरी हफ्ते में होने वाली वार्ता के लिए अमेरिकी टीम आ रही है या नहीं, इस सवाल पर वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, "अगस्त के आखिरी हफ्ते के अंत में, हम उस तारीख के करीब आकर जान पाएंगे कि उस दौर की प्रगति कैसी होगी।"
Advertisement
अमेरिकी व्यापार समझौते (BTA) वार्ता पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "अमेरिका के साथ हमारी द्विपक्षीय व्यापार वार्ता चल रही है। हम इसमें शामिल हैं। द्विपक्षीय विचार-विमर्श विभिन्न स्तरों पर हो रहा है। एक वार्ता दल के स्तर पर हो रहा है। दूसरा मंत्रियों के स्तर पर हो रहा है। तीसरा राजनयिक स्तर पर हो रहा है, और हम अमेरिका के विभिन्न उद्योगों, कंपनियों और सभी के साथ उनके मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए भी बातचीत कर रहे हैं। इसलिए यह वार्ता विभिन्न माध्यमों से हो रही है।"
इसे भी पढ़ें: ट्रंप-पुतिन शिखर बैठक पर MEA की आई पहली प्रतिक्रिया- भारत इसका स्वागत करता है, दुनिया यूक्रेन युद्ध का अंत देखना चाहती है
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 17 August 2025 at 08:19 IST