अपडेटेड 25 January 2025 at 10:05 IST

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूर्व पत्रकार को ‘व्हाइट हाउस’ का उप प्रेस सचिव किया नियुक्त

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूर्व पत्रकार को ‘व्हाइट हाउस’ का उप प्रेस सचिव नियुक्त किया।

Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप | Image: AP

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूर्व पत्रकार कुश देसाई को अपना उप प्रेस सचिव नियुक्त किया है। ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास) ने यह घोषणा की।

देसाई इससे पहले ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन-2024’ के लिए उप संचार निदेशक और आयोवा की रिपब्लिकन पार्टी के संचार निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।

वह ‘रिपब्लिकन नेशनल कमेटी’ में उप संचार निदेशक (पेंसिल्वेनिया) भी रह चुके हैं।

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को देसाई को नामित करने की सूचना दी।

Advertisement

‘व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ कम्युनिकेशंस’ की देखरेख ‘डिप्टी व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ’ और ‘कैबिनेट सचिव’ टेलर बुडोविच करेंगे।

ट्रंप ने इससे पहले राष्ट्रपति के सहायक और व्हाइट हाउस संचार निदेशक पद पर स्टीवन चेउंग और राष्ट्रपति की सहायक और प्रेस सचिव पद पर कैरोलिन लेविट को नियुक्त करने की घोषणा की थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग की सराहना की

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 25 January 2025 at 10:05 IST