अपडेटेड 25 January 2025 at 09:59 IST

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग की सराहना की

National Voters' Day: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग की सराहना की है।

Follow : Google News Icon  
Lok Sabha elections
राष्ट्रीय मतदाता दिवस | Image: PTI/ Representative

National Voters' Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के मौके पर मताधिकार उपयोग करने के लिए लोगों को सशक्त बनाने को लेकर उसके अनुकरणीय प्रयासों की सराहना की।

निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमारे जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाने और प्रत्येक नागरिक को अपने वोट के अधिकार का उपयोग करने के लिए सशक्त बनाता है। यह देश के भविष्य को आकार देने में भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डालता है। हम इस संबंध में उनके अनुकरणीय प्रयासों के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की सराहना करते हैं।”

मोदी ने अपनी पोस्ट के साथ अपने हालिया 'मन की बात' कार्यक्रम की एक क्लिप संलग्न की, जिसमें उन्होंने हाल में आलोचनाओं का सामना करने वाले आयोग की प्रशंसा की थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: J&K: राजौरी में रहस्यमयी मौतों के मामले से निपटने के लिए डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 25 January 2025 at 09:59 IST