अपडेटेड 25 January 2025 at 09:56 IST
J&K: राजौरी में रहस्यमयी मौतों के मामले से निपटने के लिए डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द
J&K: राजौरी में रहस्यमयी मौतों के मामले से निपटने के लिए चिकित्सकों और चिकित्सा सहायकों की छुट्टियां रद्द की गईं।
- भारत
- 2 min read

J&K: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बडहाल गांव में रहस्यमय बीमारी से 17 लोगों की मौत के बाद जारी चिकित्सा अलर्ट के मद्देनजर अधिकारियों ने चिकित्सकों और चिकित्सा सहायकों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
वहीं, पृथक वास में भेजे गए लोगों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि लखनऊ में विष विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में निष्कर्ष निकला है कि इसका कारण कोई संक्रमण, वायरस या बैक्टीरिया नहीं बल्कि एक विष है।
राजौरी राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. अमरजीत सिंह भाटिया ने शुक्रवार को राजौरी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और बताया कि चिकित्सकों व चिकित्सा सहायकों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा, “पिछले डेढ़ महीने में तीन परिवारों के 17 लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के बाद मेडिकल अलर्ट की स्थिति से निपटने के लिए शीतकालीन अवकाश भी रद्द कर दिया गया है।”
अधिकारियों ने कहा कि एहतियात के तौर पर मृतकों के करीबी रिश्तेदारों समेत और लोगों को राजौरी के नर्सिंग कॉलेज पृथकवास केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे पृथकवास में रखे गए लोगों संख्या बढ़कर 230 हो गई है।
Advertisement
एक केंद्रीय दल ने शुक्रवार को भी मौतों के कारणों की जांच की। मृतकों के नमूनों में कुछ ‘न्यूरोटॉक्सिन’ पाए जाने के बाद पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आपराधिक पहलू की जांच की।
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस मामले में 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 25 January 2025 at 09:56 IST