अपडेटेड 22 September 2025 at 08:09 IST
Trump-Musk Meeting: कई महीनों के झगड़े के बाद डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क एक मंच पर आए नजर, व्हाइट हाउस ने शेयर की फोटो
डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क कई महीनों बाद एक मंच पर नजर आए हैं। व्हाइट हाउस ने दोनों की मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। जानें क्या कुछ बात हुई।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Donald Trump Elon Musk Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बिजनेसमैन एलॉन मस्क कई महीनों बाद एक मंच पर नजर आए। दोनों ने एरिजोना में आयोजित चार्ली किर्क की मेमोरियल सभा में शिरकत की, जहां उन्हें हाथ मिलाते हुए देखा गया। यह मुलाकात दोनों के बीच मतभेदों के बाद हुई है, मस्क ने मई में ट्रंप के सरकारी विभाग DOGE से इस्तीफा दिया था।
DOGE विभाग और मस्क की भूमिका
एलॉन मस्क ने ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व किया था, जिसका मकसद सरकारी खर्च में कटौती करना था। (Donald Trump Elon Musk Meeting) मस्क के नेतृत्व में DOGE ने लाखों संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, कई एजेंसियों को खाली कर दिया और हजारों सरकारी अनुबंधों और अनुदानों को खत्म कर दिया। मई के आखिरी दिनों में मस्क ने इसमें अपनी भागीदारी वापस ले ली थी, क्योंकि एलॉन और ट्रंप के बीच मतभेद शुरू हो गए थे।
व्हाइट हाउस ने शेयर की फोटो
व्हाइट हाउस ने ट्रंप और मस्क की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। (Donald Trump Elon Musk Meeting)इसके कैप्शन में लिखा गया, 'अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और एलॉन मस्क, चार्ली के लिए।' यह तस्वीर दोनों के बीच संबंधों में सुधार की ओर संकेत करती है।
चार्ली किर्क मेमोरियल सभा के लिए आए थे ट्रंप और मस्क
चार्ली किर्क की मेमोरियल सभा में ट्रंप और मस्क के अलावा कई सीनियर रिपब्लिकन लीडर्स भी शामिल हुए। इस सभा में दोनों नेताओं को हाथ मिलाते हुए देखा गया, जो उनके बीच संबंधों में सुधार की ओर संकेत करता है। (Donald Trump Elon Musk Meeting) ट्रंप और मस्क की मुलाकात कई महीनों बाद हुई है, जो उनके बीच संबंधों में सुधार की ओर संकेत करती है। यह देखना होगा कि भविष्य में दोनों के बीच संबंध कैसे विकसित होते हैं और इसका अमेरिकी राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ता है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 22 September 2025 at 08:09 IST