अपडेटेड 24 June 2025 at 21:18 IST
Donald Trump: गाली दी, गुस्सा दिखाया, युद्धविराम घोषणा के बाद इजरायल के एक्शन पर भड़के ट्रंप; कहा- वे क्या कर रहे हैं नहीं जानते
डॉनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच संघर्षविराम की घोषणा की थी। इसके कुछ घंटे बाद ही दोनों देशों ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। खासतौर पर इजरायल की कार्रवाई से ट्रंप गुस्सा हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Trump On Israel-Iran Ceasefire : मध्य पूर्व में चल रहे ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को कहा कि इजरायल और ईरान दोनों ने ही संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है, जिसकी घोषणा उन्होंने पहले की थी। उन्होंने कहा कि वो ईरान और इजरायल दोनों से ही खुश नहीं हैं। ट्रंप ने खासतौर पर इजरायल की कार्रवाई पर अपना गुस्सा दिखाया है।
इजरायल-ईरान युद्ध विराम टूटने के कुछ ही समय बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्डट्रंप ने दोनों देशों पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं। इस दौरान गुस्सा से लाल ट्रंप के मुंह से गाली भी निकल गई। ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की थी कि ईरान और इजरायल युद्धविराम समझौते पर पहुंच गए हैं। यह घोषणा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद कि ईरान और इजरायल ने एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। ट्रंप ने कहा-
'वे नहीं जानते कि वे क्या कर रहे हैं'।
ईरान कभी नहीं करेगा परमाणु सुविधाओं का पुनर्निर्माण
इससे पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि इजराइल को ईरान पर हमला नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा करते हो तो यह एक बड़ा उल्लंघन है। अपने पायलटों को तुरंत घर ले आओ। इसके कुछ देर बार उन्होंने फिर से पोस्ट कर लिखा कि इजराइल-ईरान पर हमला नहीं कर रहा है। सभी विमान वापस जाएंगे और ईरान की तरफ दोस्ताना “प्लेन वेव” करते हुए घर लौट जाएंगे। किसी को कोई नुकसान नहीं होगा, युद्ध विराम प्रभावी है! इसके बाद तीसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा- ईरान कभी भी अपनी परमाणु सुविधाओं का पुनर्निर्माण नहीं करेगा!
नेतन्याहू को लगाया फोन
इजरायली अधिकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया और उनसे ईरान पर बिल्कुल भी हमला न करने को कहा। नेतन्याहू ने ट्रंप से कहा कि वे हमला रद्द नहीं कर सकते और ईरान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर किसी तरह की प्रतिक्रिया की जरूरत है। बाद में फैसला लिया गया कि हमले को काफी हद तक कम किया जाए और बड़ी संख्या में टारगेट पर रद्द किया जाए। इसके बाद तय हुए कि एक ही टारगेट पर हमला होगा।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 17:21 IST