अपडेटेड 24 June 2025 at 16:39 IST

ईरान ने मिसाइल दाग कर युद्ध विराम तोड़ा, इजरायल देगा करारा जवाब, IDF की तेहरान में तबाही मचाने की जोरदार तैयारी

इजरायल ने दावा किया है कि ईरान ने सीजफायर डील तोड़ते हुए तेहरान से मिसाइल दागा है। वहीं इजरायली डिफेंस मिनिस्टर ने IDF से मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा है।

Israel-Iran Tension LIVE Updates
इजरायल ने ईरान के सीजफायर तोड़ने का किया दावा। | Image: Republic

ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर अमेरिका के हमले के बाद से युद्ध की अटकलें तेज हो गई थी। ईरान ने बीती रात को सीरिया, इराक और कतर समेत कई जगहों पर स्थिति अमेरिकी एयरबेस पर ताबड़तोड़ मिसाइले भी दागी। हालांकि, इसके बाद जो ताजा अपडेट आई, उसके अनुसार ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम पर सहमती बनी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजरायल और ईरान युद्धविराम को लेकर सहमत हो गए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सीजफायर की पुष्टि की। हालांकि, सीजफायर के कुछ ही समय के बाद ये जानकारी सामने आई कि ईरान ने फिर से इजरायल पर मिसाइल अटैक किया है। वहीं इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर कॉट्ज ने IDF से मुंहबतोड़ जवाब देने के लिए कहा है।

सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "युद्धविराम अब प्रभावी है। कृपया इसका उल्लंघन न करें।" इजरायली मीडिया के अनुसार युद्ध विराम लागू होने के बाद ईरान ने सीजफायर को तोड़ते हुए तेहरान से एक एक बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ा। हालांकि, IDF ने दावा किया है कि मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

ईरान को मुंहतोड़ जवाब देगा इजरायल

युद्ध विराम लागू होने के बाद, ईरान की ओर से किए गए नए बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बीच उत्तरी इजरायल में सायरन बज रहे हैं। IDF का कहना है कि उसने ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइलों के लॉन्च का पता लगाया है। सीजफायर के बाद इजरायल में सायरन बजने लगे। IDF चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने एक जारी आकलन में कहा कि "ईरानी शासन द्वारा सीजफायर के गंभीर उल्लंघन के मद्देनजर, हम बलपूर्वक हमला करेंगे।" तेहरान के साथ युद्ध विराम की घोषणा के तुरंत बाद ईरान ने इजरायल पर दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

तेहरान ने सीजफायर तोड़ने के दावे से किया इनकार

वहीं दूसरी ओर ईरान ने सीजफायर के बाद इजरायल पर हमले से साफ इनकार कर दिया है। ईरानी मीडिया ISNA ने ईरान की तरफ से इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने की खबर का खंडन किया है। ईजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि वह इसका मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रहा है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Al Udeid Air Base पर हमले का पहला Video आया सामने, Iran  ने कहा- 'जितने बम US ने गिराए, उतनी मिसाइलें हमने भी दागीं...'

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 16:39 IST