अपडेटेड 24 June 2025 at 00:19 IST
Al Udeid Air Base पर हमले का पहला Video आया सामने, Iran ने कहा- 'जितने बम US ने गिराए, उतनी मिसाइलें हमने भी दागीं...'
Iran Attack Qatar : जिस तरह से इजरायल-ईरान युद्ध को लेकर हालात बनते जा रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध के मुहाने पर खड़ी है। ईरान ने अमेरिकी बेस पर हमला कर स्थिति को गंभीर कर दिया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read
Iran Attack US : ईरान ने अमेरिका पर बड़ा पलटवार किया है। अपने परमाणु सेंटरों पर हुए अमेरिकी हमले का बदला लेते हुए कतर में अमेरिकी Al Udeid Air Base पर 10 मिसाइलें दागी हैं। इसके अलावा इराक में भी अमेरिकी बेस पर निशाना साधा। सीरिया, इराक, जॉर्डन, सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान सहित मध्य पूर्व में स्थित अमेरिकी ठिकानों पर इमरजेंसी सायरन का आवाजें सुनी गई हैं।
अमेरिका ने अपने एयर बेस पर ईरानी हमले की पुष्टि की है। अपने आधिकारिक बयान में अमेरिका ने बताया कि अल-उदीद एयर बेस पर छोटी और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। इस समय अमेरिकी हताहतों की कोई रिपोर्ट नहीं है। व्हाइट हाउस स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। इसके अलावा अमेरिकी विदेश विभाग ने बहरीन के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। जिसके कारण राजधानी मनामा स्थित अमेरिकी दूतावास ने कुछ कर्मचारियों को अस्थायी रूप से रिपोर्ट वर्क के लिए शिफ्ट कर दिया है।
ईरानी मीडिया ने जारी किया वीडियो
ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ अब्दुलरहीम मौसावी ने कहा कि हम हमलावर को पूरी ताकत से जवाब देंगे और हम कभी भी थोपी गई शांति को स्वीकार नहीं करेंगे। ईरान के IRIB न्यूज ने मिसाइल लॉन्च का वीडियो जारी किया है। IRIB न्यूज पर जारी वीडियो में कहा गया है कि ईरान ने देश के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमले के जवाब में 'Operation Tidings of Victory' के तहत अमेरिका के अल-उदीद बेस पर मिसाइलें दागीं हैं। इस वीडियो में मिसाइलों को लॉन्च होते देखा जा सकता है।
कई देशों के एयर स्पेस बंद
ईरान के इस हमले के बाद कई देशों ने अपने एयर स्पेस बंद कर दिए हैं। कुवैत, इराक, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और कतर ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए हैं। कुवैत ने देश से जाने वाली सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं। इराक ने दक्षिणी क्षेत्र सहित सभी हवाई यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की घोषणा की है। इसके अलावा पाकिस्तान ने खाड़ी देशों के लिए अपना हवाई यातायात निलंबित कर दिया है। EgyptAir ने स्थिति स्थिर होने तक खाड़ी क्षेत्र के लिए अपनी सेवा रद्द कर दी हैं।
Advertisement
भारतीयों के लिए एडवाजरी
अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरानी हमलों के बीच कतर में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को घरों में रहने की सलाह दी है। भारतीय दूतावास की ओर जारी एडवाजरी में कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए कतर में भारतीय समुदाय सतर्क और घर के अंदर रहें। स्थानीय समाचारों और कतर के अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों और मार्गदर्शन का पालन करें।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 00:05 IST