अपडेटेड 12 January 2026 at 07:42 IST
लॉस एंजिल्स में ईरान सरकार विरोधी प्रदर्शन में घुसा ट्रक, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Iran News : लॉस एंजिल्स के वेस्टवुड में ईरानी शासन विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक यू-हॉल ट्रक भीड़ में घुस गया। ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

ईरान सरकार के खिलाफ शुरू हुआ स्थानीय प्रदर्शन अब विदेशों तक जा पहुंचा है। अमरीका में लॉस एंजिल्स के वेस्टवुड इलाके में ईरानी शासन के खिलाफ और ईरानी जनता के समर्थन में चल रहे एक बड़े प्रदर्शन के दौरान एक यू-हॉल ट्रक प्रदर्शनकारियों की भीड़ में घुस गया। यह घटना 11 जनवरी, 2026 को हुई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल थे।
यह विरोध प्रदर्शन वेस्टवुड में हुआ, जहां सैकड़ों लोग ईरान में शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों के समर्थन में इकट्ठा हुए थे। स्थानीय न्यूज चैनल KNBC की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक भीड़ में घुस गया, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें आई हैं या नहीं। लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग ने बताया कि घटना के बाद कोई एम्बुलेंस नहीं बुलाई गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
लॉस एंजिल्स टाइम्स के मुताबिक, ट्रक के ड्राइवर को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभी तक पुलिस ने ड्राइवर की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रक के साइड पर अरबी भाषा और अंग्रेजी में एक साइन दिखाई दे रहा है, जिस पर लिखा है, "NO SHAH. NO REGIME. USA: DON'T REPEAT 1953. NO MULLAH."
यह प्रदर्शन ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और वहां की जनता के संघर्ष से जुड़ा है। प्रदर्शनकारी ईरान के मौजूदा धार्मिक शासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे और अमेरिका से 1953 की तरह हस्तक्षेप न करने की अपील कर रहे थे, जब अमेरिका ने ईरान में तख्तापलट कर शाह को सत्ता में बहाल किया था।
Advertisement
पुलिस जांच जारी है और अभी तक घटना के मकसद और यह जानबूझकर की गई थी या दुर्घटना, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 07:42 IST