अपडेटेड 12 January 2026 at 07:44 IST
Isreal Strikes: इजरायल का लेबनान पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी, हिज्बुल्लाह के कई आतंकी ठिकनों को किया नेस्तानाबूद; IDF ने जारी किया हमले का Video
हिज्बुल्लाह और हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए इजरायली सेना ने लेबनान पर ताबड़तोड़ हमला किया है। IDF ने दक्षिणी लेबनान के बेंट जबेल इलाके में हिज्बुल्लाह के एक आतंकी पर हमला करके उसे खत्म कर दिया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read
हिज्बुल्लाह और हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए इजरायली सेना ने लेबनान पर ताबड़तोड़ हमला किया है। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने इस हमले की पुष्टि की है। सेना ने बताया कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह से जुड़े कई मिलिट्री ठिकानों पर हमले किए, जिसमें कथित तौर पर हथियार रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शाफ्ट को निशाना बनाया गया। IDF ने हमले का वीडियो भी जारी किया है।
IDF ने रविवार शाम के समय दक्षिणी लेबनान के बेंट जबेल इलाके में हिज़्बुल्लाह आतंकी संगठन के एक आतंकवादी पर हमला करके उसे खत्म कर दिया। वह आतंकवादी हिज़्बुल्लाह आतंकी संगठन के मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को फिर से बनाने की कोशिश कर रहा था। आतंकवादी की यह गतिविधि इजराइल और लेबनान के बीच हुई सहमति का उल्लंघन था।
IDF ने हमले की पुष्टि की
IDF ने अपने X पोस्ट में लिखा, दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह से जुड़ी कई मिलिट्री साइट्स में हथियार रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शाफ्ट पर हमला किया गया, जहां हाल के महीनों में इन साइट्स पर हिज़्बुल्लाह की एक्टिविटी देखी गई थी। इन साइट्स पर हिज़्बुल्लाह की आतंकवादी गतिविधि इजराइल और लेबनान के बीच हुई सहमति का उल्लंघन है।
आतंकी को मारने का वीडियो किया जारी
इजरायल की सेना ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के आतंकी को मारने का वीडियो किया जारी किया है। सेना ने बयान जारी कर कहा, लेबनान में आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले के बाद IDF ने हिज्बुल्लाह आतंकी संगठन के मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को फिर से बनाने में लगे एक आतंकवादी को खत्म कर दिया। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर किए भीषण हवाई हमले किए हैं। दक्षिणी लेबनान के काफर हाटा शहर पर किए गए हमले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कई इमारतों में भारी तबाही को देखा जा सकता है।
Advertisement
लेबनान पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप
द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, नवंबर 2024 में इजराइल और लेबनान के बीच संघर्ष विराम के बाद से IDF ने लगभग 400 आतंकवादियों को मार गिराया है और हिज्बुल्लाह से जुड़े सैकड़ों अन्य ठिकानों पर हमला किया है। IDF ने बार-बार कहा है कि आतंकी ठिकानों पर गतिविधि इजराइल और लेबनान के बीच समझौतों का उल्लंघन है। लेबनानी सरकार ने पिछले हफ्ते देश की लिटानी नदी के दक्षिण में हिज्बुल्लाह को निहत्था करने का दावा किया था, लेकिन इजराइल ने ऐसे दावे पर संदेह जताया है।
IDF का ताबड़तोड़ एक्शन
इससे पहले 15 दिसंबर को भी इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने दक्षिणी लेबनान के ज्वैया इलाके में किए गए एयर स्ट्राइक में हिज्बुल्लाह के आतंकी जकारिया याह्या अल-हज के मारे जाने की पुष्टि की थी, इसके कुछ घंटे बाद ही उसने क्षेत्र में दो और हिज्बुल्लाह आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी। अब 13 दिसंबर को IDF ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के और आतंकी को मार गिराया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 07:21 IST