अपडेटेड 15 December 2025 at 10:00 IST
सिडनी गोलीकांड में मृतकों का आंकड़ा हुआ 16, 40 लोग घायल, वीकेंड मनाने निकले थे आतंकी बाप-बेटे, जिन्होंने की ताबड़तोड़ फायरिंग
बॉन्डी बीच पर यहूदी त्योहार मना रहे थे। इसी दौरान वहां दो हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Bondi Beach Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को सन्न कर दिया। अंधाधुंध फायरिंग कर दर्जनभर से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले दोनों आतंकियों की पहचान हो गई है। ये दोनों बाप-बेटे हैं।
रविवार को, जिस समय गोलीबारी हुई तब बॉन्डी बीच पर यहूदी धर्म के लोग हनुक्का पर्व का जश्न मना रहे थे। इस दौरान वहां करीब 2 हजार की संख्या में लोग मौजूद थे। अचानक 50 साल के साजिद अकरम और उसके 24 साल के बेटे नवीद अकरम ने गोलियों की बौछार शुरू कर दी और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते चारों ओर चीख पुकार मच गई। इस आतंकवादी हमले में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 जख्मी बताए जा रहे हैं।
आतंकी बाप-बेटे का पाकिस्तानी कनेक्शन
न्यू साउथ वेल्स की पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर इस आतंकी हमले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस आतंकी हमले को अंजाम देने वाले दोनों हमलावर बाप-बेटे हैं। 50 साल के आतंकी साजिद अकरम को पुलिस ने मार गिराया। जबकि उसका 24 साल का बेटा नवीद अकरम गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। नवीद अकरम के पास ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स से ड्राइविंग लाइसेंस भी है। इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी सीबीएस के मुताबिक, बाप-बेटे पाकिस्तानी नागरिक हैं।
एक शख्स ने शूटर पर ही तान दी बंदूक
इस आतंकी हमले के बीच 43 साल के अहमद अल अहमद की चर्चा हो रही है। यह शख्स भयावह घटना के दौरान एक हमलावर से बंदूक छीनते कैमरे में कैद हुआ है।
Advertisement
वीडियो में साफ तौर पर दिखा है कि किस तरह हमलावर पेड़ के पीछे छिपकर लोगों पर दनादन गोलियां बरसा रहा था। तभी एक निहत्थे शख्स ने अपनी जान पर खेलकर पीछे से हमलावर को जकड़ लिया। शख्स ने हमलावर का हथियार छीनकर उसी पर बंदूक तान दी, जिससे हमलावर पीछे हटने को मजबूर हो गया। अहमद को भी इस हमले में दो गोलियां लगी है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
हमलावर की मां क्या बोली?
आतंकी घटना को अंजाम देने से पहले बाप और बेटे ने घर पर यह बताया था कि वह दक्षिणी समुद्री तट पर मछली मारने जा रहे हैं। हमले के बाद हमलावर नवीद की मां वेरेना अकरम का बयान सामने आया है। वेरेना अकरम ने बताया कि उसका बेटा, राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन वह इन दिनों बेरोजगार था। नवीद का पिता फल बेचने का काम करता था।
Advertisement
यहूदी समुदाय के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा
रिपोर्ट्स की मानें तो सिडनी में यहूदी समुदाय को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए तकरीबन 328 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 December 2025 at 09:50 IST