अपडेटेड 19 March 2025 at 02:48 IST

सुनीता विलियम्स की ऐतिहासिक वापसी, जानें किस रास्ते से गुजरेगा कैप्सूल, NASA ने जारी किया मैप

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स जिस ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से वापस आ रही है, उसका रूट क्या है? NASA ने जारी किया मैप।

sunita williams return live, sunita williams current status, nasa tv live, sunita williams landing, sunita williams return live video, sunita williams return live nasa, nasa spacex live, spacex live, spacex sunita Williams, sunita williams back to earth, nasa live today, Sunita Williams ISS, NASA astronaut health, SpaceX crew return, Sunita Williams landing live,
सुनीता विलियम्स की वापसी | Image: X

Sunita Williams: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की ऐतिहासिक वापसी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। कुछ ही समय में सुनीता विलियम्स के साथ क्रू-9 के सदस्यों की धरती पर वापसी होने जा रही है। 8 दिनों के मिशन में आई परेशानी की वजह से क्रू-9 सदस्यों की पृथ्वी पर वापसी में 9 महीने का वक्त लग गया। पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त नासा के अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर है। बता दें, सुनीता विलियम्स समेत तमाम लोगों को कैप्सूल में लाया जाएगा। नासा ने एक मैप भी जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस रास्ते से उन्हें वापस लाया जा रहा है।

NASA ने मैप की तस्वीरें साझा कर लिखा, "क्रू 9 को दिन के समय पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय देखना मुश्किल होगा, लेकिन अगर आप स्पेसएक्स के ड्रैगन पर नजर रखना चाहते हैं, क्योंकि यह आज घर लौट रहा है, तो हमारे पास आपके लिए मैप है।"

कब और कहां होगी ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग?

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के अलावा अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग (Nick Hague) और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव (Aleksandr Gorbunov) भी पृथ्वी पर वापसी कर रहे हैं। ये चारों एस्ट्रोनॉट्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से बुधवार सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट के पास समुद्र में लैंड करेंगे।

डिपार्चर प्रोसेस से गुजर रहा ड्रैगन कैप्सूल

सुनीता विलियम्स को धरती पर लेकर आ रहा ड्रैगन कैप्सूल अब डिपार्चर प्रोसेस से गुजर रहा है। इस प्रोसेस के बाद ये कैप्सूल डिऑर्बिट होगा। एक उचित हाइट पर पहुंचने के बाद पृथ्वी के वायुमंडल में इसकी एंट्री होगी उसके बाद स्प्लैशडाउन होगा। सुनीता विलियम्स और साथी एस्ट्रेनॉएट्स की लैडिंग के लिए समंदर खाली करा दिया गया है।
 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कौन हैं वो 3 एस्ट्रोनॉट्स? जो अंतरिक्ष से Sunita Williams के साथ कर रहे घर वापसी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 19 March 2025 at 02:43 IST