अपडेटेड 18 March 2025 at 08:45 IST
स्वागत सुनीता... अंतरिक्ष में 9 महीने बिताने के बाद धरती पर होगी Sunita Williams की वापसी; जानें पूरा शेड्यूल
नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी का इंतजार खत्म होने जा रहा है। दोनों बुधवार की सुबह धरती पर लौट आएंगे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Sunita Williams Return to Earth: नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानि ISS पर गए थे, लेकिन नौ महीने के लिए वहां फंस गए। हालांकि, अब उनकी वापसी का इंतजार खत्म होने जा रहा है। दोनों अंतरिक्ष यात्री बुधवार देर रात तक धरती पर लौट आएंगे।
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर लाने के लिए क्रू-10 टीम ISS पहुंच चुकी है। सुनीता और बुच निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ क्रू ड्रैगन पर सवार होकर धरती पर वापस लौटेंगे। नासा उनकी वापसी का लाइव कवरेज टेलीकास्ट करेगा।
कब और कितने बजे होगी सुनीता की वापसी
भारतीय समयानुसार, आज (18 मार्च) सुबह लगभग साढ़े 10 बजे अनडॉक किया जाएगा, जिसका मतलब है कि ड्रैगन कैप्सूल ISS से अलग होगा। इसके बाद 19 मार्च को सुबह लगभग 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा के तट पर लैंड करेगा।
ड्रैगन कैप्सूल से होगी वापसी
जानकारी के मुताबिक, ड्रैगन का अनडॉकिंग विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जिसमें अंतरिक्ष यान की तैयारी से लेकर मौसम समेत अन्य चीजें शामिल हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सुनीता विलियम्स की वापसी के लिए स्पेस एक्स के ड्रैगन क्रू कैप्सूल को चुना है जो कि बनने के बाद से 49 बार लॉन्च हो चुका है। रिपोट्स के मुताबिक, ड्रैगन क्रू कैप्सूल दुनिया का पहला प्राइवेट स्पेसक्राफ्ट है जो अंतरिक्ष यात्रियों और कार्गों को लगातार लेकर आता जाता रहा है। नासा का मानना है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए स्पलैशडाउन की जगह निर्धारित की जाएगी।
Advertisement
नासा ने दी जानकारी
नासा की ओर से सुनीता और बुच की वापसी की दी गई जानकारी के मुताबिक, 18 मार्च यानि कि आज सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर हैच का ढक्कन बंद किया जाएगा। सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर अनडॉकिंग होगी। 2 बजकर 41 मिनट पर डीऑर्बिट बर्न यानि कि वायुमंडल में यान प्रवेश करेगा। 19 मार्च की सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर स्प्लैशडाउन यानि कि समुद्र में यान की लैंडिंग होगी। इसके बाद लगभग सुबह 5 बजे अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
तकीनीकी खराबी के चलते 9 महीने फंसे रहे
बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे। दोनों लगभग एक हफ्ते के लिए गए थे। लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के चलते दोनों लगभग नौ महीनों के लिए अंतरिक्ष स्टेशन पर फंस गए।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 07:36 IST