अपडेटेड 16 March 2025 at 12:13 IST

खुशी का ठिकाना नहीं... जब क्रू-10 टीम से मिल झूम उठीं सुनीता विलियम्स, स्पेस से अब धरती पर लौटने की तैयारी

सुनीता विलियम्स समेत कुल 4 एस्ट्रोनॉट स्पेस सेंटर से वापस आने वाले हैं। इनमें निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और अलेक्सांद्र गोरबुनोव शामिल हैं।

Follow : Google News Icon  
NASA-SpaceX Crew-10 team arrives at International Space Station
नासा की क्रू 10 टीम स्पेस सेंटर पहुंची. | Image: Video Grab

NASA-SpaceX Crew-10 Mission: एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स लगभग 10 महीने के बाद धरती पर लौटने वाली हैं। नासा और एलन मस्क के स्पेसएक्स की टीम अंतरिक्ष में पहुंच चुकी है। नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बहुत छोटे मिशन पर गई थीं, लेकिन इंटरनेटशनल स्पेस सेंटर में ही 10 महीनों तक फंसी रहीं। आखिरकार अब उनकी धरती पर वापसी का रास्ता बन चुका है, क्योंकि क्रू-10 टीम उनके पास पहुंच चुकी है।

स्पेस सेंटर से तस्वीरें सामने आई हैं, जहां क्रू-10 टीम को देखकर सुनीता विलियम्स काफी खुश दिखीं। क्रू-10 टीम में 4 वैज्ञानिक शामिल हैं। इनमें नासा की ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव हैं। रविवार को ये टीम अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गई। ये एस्ट्रोनॉट धरती से स्पेस सेंटर पर पहुंचे तो सभी खुशी से झूम उठे। सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर के चेहरे पर भी मुस्कान थी। उन्होंने दूसरे एस्ट्रोनॉट का स्पेस सेंटर पर स्वागत किया और उन्हें गले लगाया। क्रू-10 टीम आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की जगह लेगी।

14 मार्च को लॉन्च हुआ था मिशन

मिशन शुक्रवार को लॉन्च हुआ था। सुनीता विलियम्स के साथ बैरी विल्मोर को स्पेस सेंटर से वापस लाने के लिए नासा ने वैकल्पिक रास्ता चुना। स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट ने क्रू ड्रैगन कैप्सूल लेकर फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी। उड़ान के लगभग 10 मिनट बादक्रू ड्रैगन कैप्सूल फाल्कन 9 रॉकेट के ऊपरी चरण से अलग हुआ और स्पेसएक्स ने पुष्टि की कि टीम अंतरिक्ष स्टेशन के रास्ते पर है। फिलहाल ये मिशन इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पर पहुंच चुका है।

कैसी होगी सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की वापसी?

सुनीता विलियम्स समेत कुल 4 एस्ट्रोनॉट स्पेस सेंटर से वापस आने वाले हैं। इनमें निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और अलेक्सांद्र गोरबुनोव शामिल हैं। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट इन सभी एस्ट्रोनॉट को लेकर आएगा और 19 मार्च के बाद स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए निकलेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 62 घंटे की स्पेसवॉक, 900 घंटे से अधिक तक रिसर्च... स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स कैसे काट रही हैं अपना वक्त?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 16 March 2025 at 12:13 IST