अपडेटेड 11 March 2025 at 11:45 IST
62 घंटे की स्पेसवॉक, 900 घंटे से अधिक तक रिसर्च... स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स कैसे काट रही हैं अपना वक्त?
Sunita Williams: सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष स्टेशन पर वेट ट्रेनिंग ली। सुनीता आईएसएस में रहने के दौरान उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंताएं थीं।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Sunita Williams: 10 दिन के मिशन पर गईं सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में 9 महीने बीत चुके हैं। भारतीय मूल की ये अंतरिक्ष यात्री स्पेस से वापस धरती पर लौटने का इंतजार कर रही है। इसमें अच्छी बात है कि महीनों की देरी के बीच सुनीता विलियम्स के हौसले बुलंद हैं और वो घर वापसी से पहले स्पेस में नए कारनामे भी कर रही हैं। सुनीता विलियम्स के साथ दूसरे दूसरे अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर को लाने के लिए अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने वैकल्पिक रास्ता चुना है। संभावनाएं हैं कि नासा इसी हफ्ते में मिशन लॉन्च करके विलियम्स और विल्मोर को वापस ले आएगा।
विलियम्स, अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर से इंटरनेशनल स्पेस सेंटर यानी ISS गई थीं। हालांकि मिशन के बाद स्टारलाइनर में हीलियम लीक और अन्य तकनीकी गड़बड़ियों के बाद दोनों अंतरिक्ष यात्री ISS में फंस गए। लंबे इंतजार के बाद विलियम्स और विल्मोर की वापसी नजर आ रही है, क्योंकि स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन इस हफ्ते लॉन्च हो सकता है।
सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष के मिशन पर छाप छोड़ी
धरती पर लौटने से पहले सुनीता विलियम्स का ध्यान अपनी सेहत के साथ अंतरिक्ष के मिशन पर छाप छोड़ने पर है। इन 9 महीनों के लंबे प्रवास में सुनीता विलियम्स ने कई प्रोजेक्ट्स और एक्सपेरिमेंट किए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता विलियम्स इंटरनेशनल स्पेस सेंटर की सफाई और रखरखाव में हाथ बंटा चुकी हैं, जो एक फुटबॉल ग्राउंड के आकार का है। उसके अलावा उन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन पर कई पुराने उपकरणों को बदलने में भी मदद की है।
सुनीता विलियम्स स्पेस में बना रही हैं रिकॉर्ड
हालिया जानकारी सामने आई है कि सुनीता विलियम्स ने धरती पर लौटने से पहले 150 से अधिक यूनिक साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट और टेक्नोलॉजी डेमोंसट्रेशन पर काम किया, जिसमें 900 घंटे से अधिक तक रिसर्च पूरे किए। इतना ही नहीं, ISS में नेविगेट करने में खुद को ढालने और फिट रहने के लिए विलियम्स ने अंतरिक्ष स्टेशन पर वेट ट्रेनिंग भी ली। सुनीता आईएसएस में रहने के दौरान उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंताएं थीं। अपने प्रवास के दौरान सुनीता विलियम्स ने अपने सभी मिशनों के दौरान 62 घंटे और 9 मिनट का स्पेसवॉक किया, जिससे एक महिला अंतरिक्ष यात्री के कुल स्पेसवॉक समय का रिकॉर्ड भी टूट गया है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 11:45 IST