अपडेटेड 8 September 2025 at 12:50 IST
'भारत पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही...', इंडिया के लिए ट्रंप के तेवर पड़े नरम तो जेलेंस्की सुलगाने लगे चिंगारी
भारत को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नरम पड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर ट्रंप के टैरिफ को सही बताया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत के खिलाफ अमेरिका की ओर से लगाए जा रहे मनमाने टैरिफ को सही बताया है। एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रति नरम होते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति चिंगारी सुलगाने की कोशिश में लग गए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति रूस के साथ आर्थिक संबंध बनाए रखने वाले देशों पर टैरिफ लगाने का समर्थन करते हुए कहा है कि मॉस्को की निरंतर आक्रामकता को देखते हुए यह सही विचार है।
शुक्रवार (स्थानीय समय) को एबीसी न्यूज एंकर मार्था रैडट्ज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या रूस द्वारा हमले जारी रखने के कारण ऐसे देशों पर प्रतिबंध लगाने की योजनाएं उलटी पड़ गई हैं? इसपर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि इस तरह के दंडात्मक आर्थिक उपाय एक प्रभावी रणनीति बने हुए हैं।
रूस से डील करने पर टैरिफ लगाना सही: जेलेंस्की
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, "नहीं। मुझे लगता है कि रूस के साथ डील जारी रखने वाले देशों पर टैरिफ लगाने का विचार सही है।" बता दें, एससीओ समिट में रूस, भारत और चीन के नेताओं की बीजिंग में मुलाकात के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी सामने आई है। न्यूज एंकर रैडट्ज ने चीन के तियानजिन में 25वें शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्ष परिषद शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने मॉस्को से तेल खरीद के कारण अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाए जाने के बावजूद तीनों आर्थिक दिग्गजों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों के बारे में कहा।
पुतिन के बुलावे को जेलेंस्की ने ठुकराया
हाल ही में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने जेलेंस्की को मास्को आकर बातचीत करने के लिए कहा। रूसी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की के सुरक्षा की गारंटी भी दी। हालांकि, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस निमंत्रण को ठुकरा दिया। ज़ेलेंस्की ने कहा, "वह कीव आ सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति युद्ध के दौरान मिलना नहीं चाहता है, तो बेशक, वह ऐसा प्रस्ताव रख सकते हैं जो मुझे या किसी और को स्वीकार्य हो। यह समझ में आता है; मैं मास्को नहीं जा सकता जब मेरा देश हर दिन मिसाइलों और हमलों की चपेट में हो। मैं इस आतंकवादी की राजधानी नहीं जा सकता।"
Advertisement
खेल खेल रहे पुतिन: जेलेंस्की
इसके अलावा, यूक्रेनी नेता ने पुतिन पर बातचीत में देरी के लिए इस निमंत्रण का इस्तेमाल एक राजनीतिक चाल के रूप में करने का आरोप लगाया, और कहा कि और वह इसे समझते हैं... वह बैठक को स्थगित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। वह खेल खेल रहे हैं, और वह अमेरिका के साथ खेल खेल रहे हैं।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 12:50 IST