Published 20:00 IST, September 21st 2024
PM मोदी पहुंचे अमेरिका, बताया- QUAD क्यों है जरूरी, ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
PM मोदी ने कहा कि क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने वाले समान विचारधारा वाले एक प्रमुख मंच के रूप में उभरा है।
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंच गए हैं। पीएम ने शनिवार को कहा कि क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने वाले समान विचारधारा वाले एक प्रमुख मंच के रूप में उभरा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड के शिखर सम्मेलन में भाग लेने और संयुक्त राष्ट्र के एक प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करने के लिए अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले यह टिप्पणी की।
QUAD लीडर्स से मिलेंगे पीएम मोदी
मोदी डेलावेयर के विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन तथा अन्य विश्व नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे तथा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ में भाग लेंगे।
वह लॉन्ग आइलैंड में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे और कृत्रिम मेधा, क्वांटम कम्प्यूटिंग तथा सेमीकंडक्टर जैसी आधुनिक प्रौद्योगिकियों पर काम कर रहीं अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ गोलमेज वार्ता भी करेंगे।
उन्होंने अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले कहा, ‘‘मैं क्वाड शिखर सम्मेलन में अपने सहयोगियों राष्ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ बैठक करने के लिए उत्सुक हूं।’’
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए समान विचारधारा वाले देशों का मंच- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है।’’
मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन के साथ मेरी बैठक हमें अपने लोगों के लाभ और वैश्विक भलाई के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए नए रास्तों की समीक्षा एवं पहचान करने का अवसर देगी।’’
राष्ट्रपति बाइडन के गृह नगर विलमिंगटन में शनिवार को वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन से हिंद-प्रशांत में सहयोग बढ़ाने की कई नयी पहलों को शुरू करने और यूक्रेन तथा गाजा में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के तरीके तलाशने की उम्मीद है।
क्वाड नेता कैंसर का रोगियों और उनके परिवारों पर प्रभाव, इस बीमारी को रोकने, पता लगाने, उपचार करने और इसे कम करने के लिए एक नयी ‘‘महत्वकांक्षी’’ योजना शुरू करेंगे।
क्वाड शिखर सम्मेलन में हिंद-प्रशांत में शांति, प्रगति और स्थिरता पर जोर दिया जाएगा- भारत
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्वाड शिखर सम्मेलन में हिंद-प्रशांत में शांति, प्रगति और स्थिरता पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्वाड नेता स्वास्थ्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, उभरती प्रौद्योगिकियों, बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और आतंकवाद रोधी क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा करेंगे।
विलमिंगटन से प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क जाएंगे, जहां वह 22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में आयोजित होने वाले ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को भी संबोधित करेंगे।
मोदी ने कहा, ‘‘मैं भारतीय प्रवासी समुदाय और प्रमुख अमेरिकी कारोबारी नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जो प्रमुख साझेदार हैं तथा दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों के बीच विशिष्ट साझेदारी को जीवंतता प्रदान करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य का शिखर सम्मेलन वैश्विक समुदाय के लिए मानवता की भलाई के लिए आगे का रास्ता तय करने का एक अवसर है।’’
मैं मानवता के छठे हिस्से के विचार साझा करूंगा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं मानवता के छठे हिस्से के विचार साझा करूंगा क्योंकि शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य में उनका दांव दुनिया में सबसे ऊंचा है।’’
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, ‘भविष्य का शिखर सम्मेलन’ विभिन्न देशों के नेताओं को इस पर एक नयी अंतरराष्ट्रीय सहमति बनाने में मदद करेगा कि ‘‘वर्तमान को बेहतर कैसे बनाया जाए और भविष्य की रक्षा कैसे की जाए।’’
Updated 21:59 IST, September 21st 2024