अपडेटेड 1 September 2025 at 08:51 IST
'बर्बाद हो जाएगा अमेरिका...', टैरिफ को लेकर कोर्ट ने दिया झटका तो आगबबूला हो उठे राष्ट्रपति ट्रंप, अपीलीय कोर्ट को दी चेतावनी
टैरिफ को लेकर कोर्ट से झटका मिलने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बौखला उठे। उन्होंने कहा कि अगर टैरिफ नहीं रहेगा तो अमेरिका की सैन्य शक्तियां तुरंत समाप्त हो जाएगी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Donald Trump: मनमाना टैरिफ लगाकर दुनिया के तमाम देशों पर दबाव बनाने वाले डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी अपील कोर्ट की तरफ से झटका लगा तो अमेरिका के राष्ट्रपति बौखला उठे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ को लेकर कोर्ट के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अगर टैरिफ नहीं लगाया गया तो अमेरिका पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका की सैन्य शक्तियां भी खत्म हो जाएंगी।
दरअसल, ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले को लेकर अमेरिका की संघीय अपील अदालत ने कहा कि ज्यादातर टैरिफ कानूनों के अनुरूप नहीं हैं। इसपर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में फैसला सुनाने वाले जजों की ना केवल जमकर आलोचना की बल्कि उन्हें कट्टरपंथी वामपंथी भी करार दिया।
कोर्ट के फैसले पर क्या बोले ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, "बिना टैरिफ और उन सभी खरबों डॉलर के जो हम पहले ही ले चुके हैं, हमारा देश पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा और हमारी सैन्य शक्ति तुरंत समाप्त हो जाएगी। 7 से 4 की राय में, जजों के एक कट्टरपंथी वामपंथी समूह को इसकी परवाह नहीं थी, लेकिन ओबामा द्वारा नियुक्त एक डेमोक्रेट ने वास्तव में हमारे देश को बचाने के लिए मतदान किया। मैं उनके साहस के लिए उनका धन्यवाद करना चाहता हूं! वह अमेरिका से प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं।"
टैरिफ से अमेरिका की होगी जीत: ट्रंप
इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि सभी टैरिफ अभी भी प्रभावी हैं! आज एक अति पक्षपातपूर्ण अपील अदालत ने गलती से कहा कि हमारे टैरिफ हटा दिए जाने चाहिए, लेकिन वे जानते हैं कि अंत में संयुक्त राज्य अमेरिका की ही जीत होगी। अगर ये टैरिफ कभी हटा दिए गए, तो यह देश के लिए पूरी तरह से विनाशकारी होगा। यह हमें आर्थिक रूप से कमजोर बना देगा, और हमें मजबूत होना होगा।
Advertisement
US के सर्वोच्च अदालत का रुख करेंगे ट्रंप
अपील कोर्ट की ओर से झटका मिलने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ को लेकर फैसले को चुनौती देने के लिए अमेरिका के सबसे ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "अगर इसे ऐसे ही रहने दिया गया, तो यह फैसला अमेरिका को सचमुच बर्बाद कर देगा। कई वर्षों तक, हमारे बेपरवाह और नासमझ राजनेताओं ने टैरिफ को हमारे खिलाफ इस्तेमाल करने दिया। अब, अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय की मदद से, हम इनका इस्तेमाल अपने राष्ट्र के हित में करेंगे और अमेरिका को फिर से समृद्ध, मजबूत और शक्तिशाली बनाएंगे!"
इसे भी पढ़ें: बच्चों की तरह पुतिन से हाथ मिलाने कूद पड़े Pakistan PM शहबाज शरीफ, SCO समिट की Video देख छूट जाएगी आपकी हंसी
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 07:32 IST