अपडेटेड 31 August 2025 at 23:23 IST

बच्चों की तरह पुतिन से हाथ मिलाने कूद पड़े Pakistan PM शहबाज शरीफ, SCO समिट की Video देख छूट जाएगी आपकी हंसी

SCO समिट 2025 में शहबाज शरीफ का पुतिन से हाथ मिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। शहबाज शरीफ का यह 'उछल-कूद' वाला अंदाज निश्चित रूप से लंबे समय तक लोगों के जेहन में रहेगा, और शायद अगली समिट में वह थोड़ा और संयम बरतें।

pakistan pm shahbaz sharif handshake attempt with Vladimir putin sco summit video
बच्चों की तरह पुतिन से हाथ मिलाने कूद पड़े Pakistan PM शहबाज शरीफ | Image: AP

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट 2025 का आयोजन चीन में हो रहा है। रविवार को दुनियाभर के ताकतवर नेता एक मंच पर जमा हुए। इस समिट में गंभीर चर्चाओं और कूटनीतिक मुलाकातों के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसने सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक हलचल मचा दी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हाथ मिलाने का उत्साह ऐसा था कि लोग इसे देखकर हंसी नहीं रोक पाए।

SCO समिट में शहबाज शरीफ का 'उछल-कूद' वाला अंदाज देखने को मिला। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हाथ मिलाने की उन्हें इतनी जल्दबाजी थी कि अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। मौका था SCO समिट में औपचारिक ग्रुप फोटो सेशन के बाद जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन साथ-साथ आगे बढ़े, तो कई नेताओं ने उनका अभिवादन किया। इस बीच शहबाज शरीफ पुतिन से हाथ मिलाने के लिए पूरी उत्सुकता के साथ आगे बढ़े और लगभग कूदते हुए पुतिन से हाथ मिलाने लगे।

बच्चों सा उत्साह, कूद पड़े शहबाज!

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कई नेताओं ने अभिवादन किया, लेकिन शहबाज शरीफ का अंदाज सबसे जुदा था। उनके हाव-भाव से झलका कि वह पुतिन से हाथ मिलाने के लिए बेहद उत्सुक थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शहबाज, बाकी नेताओं की तरह संयमित रहने के बजाय, तेजी से आगे बढ़े और उछलते-कूदते हुए पुतिन से हाथ मिलाने पहुंच गए। वो पुतिन से हाथ मिलाने के लिए बेहद बेताब दिखे।

शी जिनपिंग ने भी किया 'इग्नोर'

एक प्रधानमंत्री होने के नाते शहबाज शरीफ का हाथ मिलाने का ये तरीका थोड़ा अटपटा लगा। इसमें एक और ट्विस्ट तब आया, जब वीडियो में देखा गया कि शी जिनपिंग ने शहबाज की इस जल्दबाजी को देखकर दूसरी तरफ मुंह फेर लिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर खूब चटखारे ले रहे हैं।

Advertisement

2022 SCO समिट में भी उड़ा था मजाक

यह पहली बार नहीं है कि जब शहबाज शरीफ SCO समिट में अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में आए हों। साल 2022 में उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुए SCO समिट में भी शहबाज का एक वीडियो वायरल हुआ था, जब वह ट्रांसलेटर ईयरपीस लगाने में जूझते नजर आए। उस दौरान पुतिन की हंसी और शहबाज की उलझन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। एक बार फिर, 2025 की समिट में शहबाज का यह उत्साह भरा अंदाज लोगों के लिए मनोरंजन का विषय बन गया।

कूटनीतिक मंचों पर नेताओं का व्यवहार हमेशा चर्चा का विषय रहता है। शहबाज शरीफ का यह अंदाज भले ही हल्का-फुल्का और मनोरंजक लगे, लेकिन यह सवाल भी उठाता है कि क्या ऐसी जल्दबाजी या उत्साह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सही संदेश देता है? जहां एक तरफ SCO समिट जैसे आयोजन गंभीर मुद्दों पर चर्चा के लिए जाने जाते हैं, वहीं शहबाज का यह व्यवहार लोगों के लिए हंसी का कारण बन गया।

Advertisement

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में जिसके हथियार ने दिया धोखा, उस तुर्किये के साथ पाक ने फिर की सुरक्षा पर बात, मौका मिलते ही शाहबाज ने किया 'सलाम'

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 31 August 2025 at 23:23 IST