अपडेटेड 31 August 2025 at 22:53 IST

ऑपरेशन सिंदूर में जिसके हथियार ने दिया धोखा, उस तुर्किये के साथ पाक ने फिर की सुरक्षा पर बात, मौका मिलते ही शाहबाज ने किया 'सलाम'

Shehbaz Sharif And Tayyip Erdogan Meeting: बैठक में तुर्किये और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई। राष्ट्रपति अर्दोआन ने बैठक के दौरान कहा कि तुर्किये और पाकिस्तान कई क्षेत्रों, विशेषकर व्यापार, ऊर्जा, रक्षा उद्योग और सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

Sharif And Erdogan Meeting
Sharif And Erdogan Meeting | Image: Shehbaz Sharif/X

Shehbaz Sharif And Tayyip Erdogan Meeting: चीन के तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ है। इस समिट में भाग लेने के लिए इस वैश्विक संगठन के सदस्य देश के राष्ट्राध्यक्ष चीन पहुंचे हैं। पाकिस्तान भी SCO का सदस्य है इसलिए इसके प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी चीन के तियानजिन शहर में पहुंचे हैं। इस बीच एक खबर आई है कि उन्होंने तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान/रेचेप तैय्यप अर्दोआन से मुलाकात की है। इन दोनों नेताओं की मुलाकात SCO समिट से इतर हुई है। इसकी कुछ तस्वीरें खुद पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया है।

अब इस मुलाकात की भारत में चर्चा हो रही है। यह चर्चा एक खास वजह से है। जी हां, कहा जा रहा है कि जिस देश(तुर्किये) के हथियार ने भारत के साथ संघर्ष में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक को साथ नहीं बल्कि धोखा दिया, उस देश के राष्ट्रपति के साथ पाकिस्तान के पीएम ने SCO समिट से इतर मिलने का मौका ढूंढ़ा और किसी कम रोशनी वाली जगह (कमरा) में मुलाकात की और सुरक्षा पर बात की।


तुर्कीये और पाकिस्तान का रक्षा उद्योग और सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने का प्रयास

पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने रेचेप तैय्यप अर्दोआन से मुलाकात की तस्वीरों को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, "तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान अपने प्रिय भाई, राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन @RTErdogan के साथ एक बहुत ही गर्मजोशी भरी और अत्यंत उपयोगी बैठक हुई।" पाक पीएम ने आगे लिखा, "हमने पाकिस्तान-तुर्की संबंधों में बढ़ती गति की समीक्षा की, क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर चर्चा की, तथा फिलिस्तीन के लिए एकजुट रहने और क्षेत्र तथा उससे परे शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की।" पाक प्रधानमंत्री ने लिखा, "मैंने हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ के मद्देनजर पाकिस्तान के प्रति उनकी चिंता और एकजुटता के लिए राष्ट्रपति अर्दोआन के प्रति भी आभार व्यक्त किया।"

बैठक में तुर्किये और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई। राष्ट्रपति अर्दोआन ने बैठक के दौरान कहा कि तुर्किये और पाकिस्तान कई क्षेत्रों, विशेषकर व्यापार, ऊर्जा, रक्षा उद्योग और सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

Advertisement

पाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था - अमित शाह

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और PoK में कुल 9 आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया और हवाई हमले में करीब 100 आतंकियों को मौत के घाट उतारा। संसद में गृह मंत्री ने बताया था, "हमने आतंकी ठिकानों पर जो हमला किया, उसे पाकिस्तान ने अपने ऊपर हमला मान लिया। उससे ये गलती हो गई।" उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया में एक्सपोज कर दिया कि पाकिस्तान का आतंक स्टेट स्पांसर टेररिज्म है। आठ मई को पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों पर हमला किया लेकिन कोई मिसाइल ठिकाने पर नहीं पहुंची।

उन्होंने बताया था कि उसके बाद भारत ने पाक पर हमला कर दिया। पाकिस्तान के छह रडार सिस्टम नष्ट कर दिए गए। अमित शाह ने बताया था कि हमने केवल उनके हवाई ठिकानों पर हमला किया और उनकी हमलावर क्षमताओं को बर्बाद कर दिया। पाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था। इसलिए 10 मई को पाकिस्तानी DGMO ने हमारे DGMO को फोन किया और हमने शाम 5 बजे हमने इस संघर्ष को विराम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, पाक ने भारत के साथ संघर्ष में तुर्किये में निर्मित और तुर्किये के हथियार का इस्तेमाल किया था। इसके सबूत भी सामने आए थे। 

Advertisement

ये भी पढ़ें - टैरिफ वॉर के बीच भारत का बड़ा फैसला, अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं पूरी तरह से बंद

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 31 August 2025 at 22:53 IST