अपडेटेड 13 February 2025 at 21:48 IST
टेस्ला की भारत में एंट्री पक्की? Musk के साथ PM मोदी की होगी द्विपक्षीय बैठक, विवेक रामास्वामी भी रहेंगे मौजूद
PM Modi Musk Meeting: पीएम मोदी और एलन मस्क द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विवेक रामास्वामी भी करेंगे बैठक।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

PM Modi Elon Musk Meeting: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी यात्रा पर हैं। अमेरिका में पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री के अमेरिकी यात्रा के बीच टेस्ला के भारत में एंट्री को लेकर चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी एलन मस्क के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज और और भारतीय मूल के उद्यमी एवं राजनीतिज्ञ विवेक रामास्वामी के साथ भी पीएम मोदी वार्ता करेंगे।
बता दें, पीएम मोदी इससे पहले भी जब अमेरिका पहुंचे थे, तो टेस्ला के भारत में एंट्री को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। इसे लेकर एलन मस्क का बयान भी सामने आ चुका है। हालांकि, अबतक टेस्ला के भारत में एंट्री को लेकर कुछ भी क्लीयर नहीं है। वहीं टेस्ला के साथ-साथ एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक की भी भारत में एंट्री को लेकर कायस लगाए जा रहे हैं।
टेस्ला के साथ स्टारलिंक की भी हो सकती है एंट्री?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम के साथ इस मुलाकात के बाद भारत में स्थानीय स्तर पर डेटा कलेक्शन को लेकर मस्क के स्टारलिंक के साथ बात हन सकती है। दरअसल, बीते साल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि स्टारलिंक सेफ्टी परमिशन हासिल करने के लिए प्रक्रिया जारी है। अगर कंपनी हमारी सारी शर्तों को पूरा करती है, तो परमिट मिल सकती है। ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर स्टारलिंक के साथ भारत की बात बन जाती है, तो इससे सीधा टक्कर जियो को मिलने वाला है।
टेस्ला को भारत में लाने को लेकर क्या बोले थे मस्क?
दरअसल, जून 2023 को पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर एलन मस्क ने उनसे मुलाकात की थी। 2023 के जून में मस्क ने पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात को लेकर कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत का दौरा करने की योजना बनाई है, साथ ही विश्वास जताया कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 20:55 IST