अपडेटेड 14 February 2025 at 12:04 IST
पाक-चीन को बड़ा झटका: भारत को अमेरिका से मिलेंगे F-35 स्टील्थ फाइटर जेट, रक्षा सहयोग में ऐतिहासिक छलांग
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि अमेरिका भारत को अत्याधुनिक F-35 स्टील्थ फाइटर जेट देने वाला है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 4 min read

भारत और अमेरिका ने रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक साझेदारी को मजबूत करते हुए बड़ा ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि अमेरिका भारत को अत्याधुनिक F-35 स्टील्थ फाइटर जेट देने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। यह समझौता दोनों देशों के बीच अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति का हिस्सा होगा, जिससे भारत की रक्षा क्षमताएं और मजबूत होंगी। इस कदम से न सिर्फ भारत की वायुसेना को अत्याधुनिक ताकत मिलेगी, बल्कि चीन और पाकिस्तान के लिए यह एक कड़ा संदेश भी माना जा रहा है।
भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाने की घोषणा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा कि वह अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति बढ़ाने के हिस्से के रूप में भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। मोदी के साथ व्यापक बातचीत करने के बाद, ट्रंप ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच एक ‘विशेष संबंध’ है और दोनों पक्षों ने ऊर्जा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और संचार-संपर्क जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है।
भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान देंगे- अमेरिका
ट्रंप ने मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस साल से हम भारत को सैन्य बिक्री में कई अरब डॉलर की बढ़ोतरी करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अंततः भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं।’ ट्रंप ने कहा कि वह और प्रधानमंत्री मोदी ऊर्जा पर एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिससे भारत में अमेरिका तेल और गैस का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी घोषणा की कि भारत और अमेरिका दुनिया भर में कट्टरपंथी इस्लामी आतंक के खतरे का मुकाबला करने के लिए इस तरह काम करेंगे जैसा ‘पहले कभी नहीं’ किया गया। ट्रंप ने मुंबई पर 26/11 हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है।’’ सीमा शुल्क के विवादास्पद मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वाशिंगटन समान अवसर चाहता है। महत्वाकांक्षी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर, ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्ष विश्व स्तर पर इतिहास में ‘सबसे बेहतर व्यापार मार्गों’ में से एक के निर्माण में मदद करने के लिए काम करेंगे।
Advertisement
भारत अपने कानूनों में सुधार कर रहा- ट्रंप
ट्रंप ने यह भी कहा कि भारतीय बाजार में अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकियों का स्वागत करने के लिए भारत अपने कानूनों में सुधार कर रहा है। अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सहयोग एक बेहतर दुनिया को आकार दे सकता है। मोदी ने कहा कि अगले दशक के लिए एक रक्षा सहयोग ढांचा तैयार किया जाएगा।
इससे पहले, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने ओवल कार्यालय में मोदी को गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया और प्रधानमंत्री को अपना एक पुराना मित्र बताया। दोनों काफी देर तक हाथ मिलाते रहे। दोनों नेताओं ने मीडिया को संक्षिप्त बयान दिया और महत्वपूर्ण वार्ता के लिए तैयार होने से पहले कुछ सवालों के जवाब दिए।
Advertisement
ट्रंप ने अपने प्रशासन की व्यापार नीति के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘हम भारत के साथ भी काम करने जा रहे हैं। निकट भविष्य में हमें अलग-अलग बड़े व्यापार सौदों की घोषणा करनी है।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत और अमेरिका के लिए कुछ शानदार व्यापार सौदे करने जा रहे हैं।’’ अपनी टिप्पणी में मोदी ने ट्रंप को दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए बधाई दी।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 14 February 2025 at 12:04 IST