अपडेटेड 14 February 2025 at 11:43 IST

MAGA+MIGA= MEGA... ट्रंप के सामने PM मोदी ने भारत-अमेरिकी की दोस्ती का सेट किया नया फॉर्मूला, मतलब बताया तो बजी खूब तालियां

PM मोदी ने भारत और अमेरिका की दोस्ती के पार्टनरशिप के लिए 'MAGA+MIGA= MEGA' कोड का जिक्र किया। इसका जब उन्होंने मतलब बताया, तो उनकी बातें सुन खूब तालियां बजी।

PM Modi-Donald Trump
PM Modi-Donald Trump | Image: X

PM Modi meets Donald Trump : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात एक बार फिर यादगार बन गई। दोनों नेताओं ने एक दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात की और तारीफ करते भी नजर आए। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप संग मुलाकात के सामने PM मोदी ने भारत और अमेरिका की दोस्ती के लिए 'MAGA+MIGA= MEGA' कोड का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने इसका मतलब भी बताया।

पीएम मोदी जब व्हाइट हाउस में मिले तो दोनों की केमिस्ट्री दुनिया ने देखी। दोनों के बीच पुरानी और गहरी दोस्ती फिर नजर आई। राष्ट्रपति ट्रंप ने तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर हैं, मेरा उनसे कोई मुकाबला नहीं।

भारत-अमेरिका ने साथ मिलकर MEGA साझेदारी की- PM मोदी

वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप के सामने 'MAGA+MIGA= MEGA' कोड का जिक्र किया। मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए भी पीएम मोदी ने इनके बारे में बात की। ट्रंप संग मीटिंग की खास तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "राष्ट्रपति ट्रम्प अक्सर MAGA के बारे में बात करते हैं। भारत में हम एक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसका अमेरिकी संदर्भ में अर्थ MIGA है। और साथ मिलकर, भारत-अमेरिका ने समृद्धि के लिए एक MEGA साझेदारी की है!"

PM मोदी ने बताया MAGA+MIGA= MEGA का मतलब

पीएम मोदी ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इनका मतलब बताया। पीएम मोदी ने कहा, "अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मोटो 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' यानी MAGA से परिचित हैं। भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर है। अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब 'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' यानी 'MIGA' है।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं यानी MAGA + MIGA... तब  बन जाता है- MEGA Partnership for Prosperity और यही मेगा स्पिरिट हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और स्कोप देती हैं। पीएम मोदी की इन बातों पर वहां खूब तालियां बजीं।

अगले 5 साल में डबल होगा भारत-अमेरिका का व्यापार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमने द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुना से भी अधिक बढ़ाकर 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का लश्र्य निर्धारित किया है। हमारी टीमें पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए काम करेंगी। अमेरिका में भारतीय समुदाय हमारे संबंधों में  महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाने के लिए हम जल्द ही लॉस एंजिल्स और बोस्टन में भारत के वाणिज्य दूतावास स्थापित करेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'गलतफहमी है...हम तटस्थ नहीं', रूस-यूक्रेन जंग पर PM मोदी का बड़ा बयान; कहा- उम्मीद है राष्ट्रपति ट्रंप को…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 February 2025 at 08:40 IST