अपडेटेड 14 February 2025 at 06:09 IST
'PM मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर, मेरा उनसे कोई मुकाबला नहीं' ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप की बड़ी बातें
डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा- 'पीएम मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर हैं'
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

PM Modi and Donald Trump Joint Press: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा- 'पीएम मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर हैं, मेरा उनसे कोई मुकाबला नहीं।' ट्रंप के इस बयान ने भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई देने के संकेत दिए हैं। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के पहले दिन हुई, जहां उन्होंने ट्रंप प्रशासन के टॉप ऑफिसर्स से मुलाकात की और व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से बात की।
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली अमेरिका यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरे के पहले दिन ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। मुलाकातों का यह सिलसिला अमेरिकी खुफिया सेवाओं की निदेशक तुलसी गबार्ड से आरंभ हुआ और इसके बाद पीएम मोदी ने भारत के मित्र माने जाने वाले अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से भेंट की। वहीं अब पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मुलाकात के लिए
व्हाइट हाउस पहुंचे हैं।
मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं- 'मैं व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं। हम यहां और भारत में भी काफी समय बिताते हैं। हमने 5 साल पहले आपके खूबसूरत देश की यात्रा की थी। यह एक अविश्वसनीय समय था। दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र- अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष बंधन है। आज, पीएम और मैं संबंधों को और मजबूत करने के लिए रूपरेखा की घोषणा कर रहे हैं।'
Advertisement
ट्रंप बोले- 'प्रधानमंत्री और मैं ऊर्जा पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर भी पहुंचे, जो अमेरिका को भारत को तेल और प्राकृतिक गैस का अग्रणी आपूर्तिकर्ता, उम्मीद है कि नंबर 1 आपूर्तिकर्ता बना देगा। अमेरिकी परमाणु उद्योग के लिए अभूतपूर्व विकास में, भारत अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकी का स्वागत करने के लिए कानूनों में भी सुधार कर रहा है, जो भारतीय बाजार में उच्चतम स्तर पर है।'
IMEC (भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा) पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड टंप कहते हैं, ‘हम पूरे इतिहास में सबसे महान व्यापार मार्गों में से एक के निर्माण में मदद करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। यह भारत से इजरायल से इटली और आगे अमेरिका तक चलेगा, हमारे भागीदारों, सड़कों, रेलवे और समुद्र के नीचे केबल को जोड़ेगा। यह एक बड़ा विकास है।’
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 14 February 2025 at 05:26 IST