अपडेटेड 30 January 2025 at 19:35 IST

America: सेना के हेलीकॉप्‍टर से टकराया प्‍लेन, सभी 67 लोगों की मौत; टक्कर के बाद तीन टुकड़ों में नदी में गिरा था विमान

वाशिंगटन के पास रोनाल्‍ड रीगन राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान सेना के हेलीकॉप्‍टर से टकरा गया है। हादसे में विमान में सवार में सभी 67 लोगों क

Washington Plane Crash
Washington Plane Crash | Image: AP

वाशिंगटन के पास रोनाल्‍ड रीगन राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान सेना के हेलीकॉप्‍टर से टकरा गया है। हादसे में विमान में सवार में सभी 67 लोगों की मौत हो गई है। टक्कर के बाद विमान के तीन टुकड़े हो गए थे और मलबा पोटोमैक नदी में समा गया। हादसे के बाद निकटवर्ती पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया और अभी सभी लोगों के मौत की पुष्टि कर दी गई है।

वॉशिंगटन डीसी के फायर चीफ का कहना है कि विमान और हेलिकॉप्टर की टक्कर में कोई जिंदा नहीं बचा है। वाशिंगटन डी सी फायर एंड EMS के चीफ जॉन डोनली ने कहा कि हम लोग रेस्क्यू ऑपरेशन को अब एक रिकवरी ऑपरेशन में बदल रहे हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि हादसे में कोई जिंदा बचा है। एपी के रिपोर्ट के अनुसार ट्रांसपोटेशन सेक्रेटरी ने बताया कि हादसे के बाद अमेरिकी एयरलाइंस का विमान पोर्टेमाक नदी में तीन टुकड़ों में पड़ा मिला।

सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया विमान

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि यह टक्कर पूर्वी मानक समयानुसार रात लगभग नौ बजे हुई, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया। दुर्घटना के समय हवाई यातायात नियंत्रण टावर से प्राप्त ऑडियो में एक नियंत्रक को यात्री विमान के संदर्भ में हेलीकॉप्टर के पायलट से पूछते हुए सुना गया कि पीएटी25 क्या आपके पास सीआरजे दिख रहा है।

Advertisement

1982 के हादसे के जख्म ताजा

यह घटना 13 जनवरी, 1982 को ‘एयर फ्लोरिडा’ के विमान की दुर्घटना की याद दिलाती है जो पोटोमैक में गिर गया था। उस हादसे में 78 लोग मारे गए थे। उस दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- RG Kar Case: दोपहर से 'शिकार' की तलाश, रेड लाइट एरिया और पोर्न...लेडी डॉक्‍टर रेप केस में इन खुलासों ने मचाई थी सनसनी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 19:35 IST