अपडेटेड 2 July 2025 at 09:44 IST

अमेरिकी सीनेट में 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास, अब क्या करेंगे मस्क, पार्टी बनाएंगे या ट्रंप दिखाएंगे देश से बाहर का रास्ता?

Donald Trump vs Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच जारी विवाद के बीच 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' अमेरिकी सीनेट में पास हो गया है। सवाल उठ रहा है कि क्या अब मस्क अपनी नई पार्टी बनाएंगे? या फिर ट्रंप एलन मस्क को दक्षिण अफ्रीका वापस भेजेंगे?

Donald Trump, Elon Musk
Donald Trump, Elon Musk | Image: File photo

US Senate Passes One Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का महत्वाकांक्षी 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' आखिरकार सीनेट में पास हो गया।  बिल के पक्ष और विरोध दोनों में 50-50 मत पड़े। इसके बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपना मत देकर इस बिल को मंजूरी दिलाई। यह वही बिल है जिसको लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच तनातनी हुई है। बात इतनी बढ़ गई कि एक तरफ तो मस्क अपनी नई पार्टी बनाने की बात कह चुके हैं। दूसरी ओर ट्रंप ने मस्क को दक्षिण अफ्रीका वापस भेजने की बात कही है।

ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' मुख्य रूप से टैक्स में कटौती, सैन्य बजट में इजाफा और अवैध प्रवासियों को बड़े पैमाने पर देश से बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त खर्च से जुड़ा है। मस्क समेत एक बड़ा वर्ग बिल के विरोध में हैं। उन्होंने इस बिल को मिडिल क्लास के लिए घातक करार दिया।

लंबी बहस के बाद पास हुआ बिल

ट्रंप के इस बिल को लेकर सीनेट में मंगलवार (1 जुलाई) को देर रात तक तीखी बहस चलती रही। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। कई घंटों तक चली मैराथन बहस और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के के वोट के बाद आखिरकार ट्रंप का इस बिल ने अमेरिकी सीनेट में हो गया। अब इस विधेयक को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भेजा जाएगा। यहां दोनों सदनों के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए एक सम्मेलन समिति का गठन किया जा सकता है। अगर दोनों सदन बिल के अंतिम संस्करण पर सहमत हो गए, तो फिर इसे अंत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद यह कानून बन जाएगा।

मस्क को लौटना पड़ सकता दक्षिण अफ्रीका- ट्रंप

एलन मस्क शुरू से ही बिल के विरोध में हैं। इसको लेकर ट्रंप के साथ हुए विवाद के बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने तक का ऐलान कर दिया था। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने मस्क को वापस अपने घर लौट जाने की सलाह दी। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा था, "इतिहास में अब तक एलन को किसी भी इंसान से ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है। सब्सिडी के बिना, एलन को शायद अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ेगा।" हाल ही में जब पत्रकारों ने ट्रंप से मस्क को देश से निकालने के बारे में सवाल किया तो इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने जवाब दिया, "मुझे नहीं पता। इस पर हमें विचार करना होगा।" यही नहीं ट्रंप ने तो DOGE के कामकाज की जांच की बात भी कही, जिसकी कमान उन्होंने मस्क को सौंपी थी।

Advertisement

मस्क ने कही नई पार्टी बनाने की बात

वहीं, एलन मस्क की ओर से भी धमकी दी गई कि अगर विधेयक सीनेट से पास हो गया तो वे एक नई "अमेरिका पार्टी" बनाएंगे। एक बयान में उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टियां पूरी तरह फेल हो गई हैं। वहीं, बिल पर तंज कसते हुए टेस्ला CEO ने यह भी कहा कि इस पागलपन भरे खर्च को देखकर यह साफ होता है कि अब अमेरिका में बस एक ही पार्टी बची है- 'पॉर्की पिग पार्टी'!'

फिलहाल अमेरिकी सीनेट में तो इस बिल को मंजूरी गई है। वैसे तो इसके कानून बनने में अभी भी कई बाधाएं हैं। वहीं, इस बीच सबकी नजरें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के अगले कदमों पर रहेगी। देखना होगा कि आने वाले समय में दोनों का विवाद क्या मोड़ लेता है?

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह के चीन दौरे का असर? बीजिंग परिसीमन पर चर्चा के लिए तैयार, कहा- विवाद सुलझाना मुश्किल, लेकिन नामुमकिन नहीं

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 July 2025 at 07:16 IST