अपडेटेड 18 December 2025 at 23:46 IST

Plane Crash: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश, हादसे के बाद बना आग का गोला, वीडियो आया सामने

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक प्लेन क्रैश होने का वीडियो सामने आया है। एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान के ये प्लेन क्रैश हो गया, नीचे गिरते ही आग के गोले में तब्दील हो गया। जिससे कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

Plane Crashes In Fireball At Statesville Regional Airport In North Carolina, Multiple Casualties Reported
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में प्लेन क्रैश | Image: X

Statesville Plane Crash: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में स्टेटसवाले रीजनल एयरपोर्ट पर एक विमान क्रैश होने का वीडियो सामने आया है। प्लेन में आग लगने के बाद पूरा प्लेन धू-धू कर जलने लगा। जिससे आशंका जताई जा रही है कि हादसे में कई लोगों के मौत हो सकती है। फिलहाल, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड को सूचित कर दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए इंतजार किया जा रहा है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन क्रैश गुरुवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर हुआ, जिसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू किया।

आग के गोले में तब्दील हुआ प्लेन

बताया जा रहा है कि, जैसे ही प्लेन नीचे गिरा और आसमान में एक बड़ा आग का गोला दिखाई दिया। इमरजेंसी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि प्लेन में कितने लोग सवार थे। वहीं, एयरपोर्ट पर फायर फाइटर्स आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं और हादसे की जांच भी शुरू कर दी गई है। 

प्लेन क्रैश की पुष्टि, किसी के हताहत की खबर नहीं 

स्टेटसवाले रीजनल एयरपोर्ट स्टेटसवाले शहर और कॉर्पोरेट एविएशन के लिए एक हब के तौर पर काम करता है, जहां हादसा वो जगह स्टेटसवाले शहर से लगभग 10 मिनट की दूरी पर है। फिलहाल प्लेन क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें प्लेन को जमीन से टकराते ही आग के गोले में बदलते हुए देखा जा सकता है। वहीं, स्थानीय अधिकारियों ने इस प्लेन क्रैश की पुष्टि की है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक हताहतों का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।  

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIDEO: बेटी होते ही पिता पर धुरंधर का बुखार, Fa9la Dance कर लूट ली महफिल

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 23:41 IST