अपडेटेड 18 December 2025 at 20:13 IST
VIRAL VIDEO: बेटी होते ही पूरे परिवार पर छाया धुरंधर का बुखार, पिता ने Fa9la Dance कर लूट ली महफिल, आदित्य धर ने गदगद होकर क्या कहा?
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें घर में नन्ही परी के आने से खुशियों का माहौल बन गया है और परिवार ने धुरंधर फिल्म का गाना Fa9la Dance कर जश्न मनाया। जिसे देखकर लोगों ने कई प्रतिक्रिया दी है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Video: सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर हमें ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो हमारे चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो सीधे दिल को छू जाते हैं और हमें खुशियों का असली मतलब समझाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी नवजात बेटी के स्वागत में 'धुरंधर' गाने पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो इतनी प्यारी है कि कोई भी इस वीडियो को देख ले तो वह भी खुश हो जाए। आप भी इस वायरल वीडियो को जरूर देखें।
बेटी के आगमन पर पिता का अनोखा जश्न
कहा जाता है कि जब घर में बेटी का जन्म होता है, तो साक्षात 'लक्ष्मी' का आगमन होता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। जैसे ही उनकी नन्ही परी घर की दहलीज पर कदम रखती है, पिता अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाते और भोजपुरी के मशहूर गाने 'धुरंधर' की धुन पर थिरकना शुरू कर देते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अस्पताल में लक्ष्मी समान ने बेटी ने जन्म लिया तो परिवार वालों का खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है। पिता अपने जबरदस्त Fa9la डांस मूव्स से समां बांध देते हैं। उनके चेहरे पर दिखने वाली खुशी और उनके डांस का जोश यह बताने के लिए काफी है कि एक पिता के लिए उसकी बेटी का आना दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है।
सोशल मीडिया पर हो रहा है तेजी से वायरल
आज के दौर में जहां अक्सर लोग दिखावे की खुशियां मनाते हैं, वहीं इस वीडियो की सादगी और पिता का निस्वार्थ प्रेम लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में पिता का डांस प्रोफेशनल नहीं है, लेकिन उसमें जो ऊर्जा और अपनापन है, उसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है।
'धुरंधर' गाने के बीट्स और उस पर पिता के देसी स्टेप्स ने वीडियो को और भी मनोरंजक बना दिया है।
Advertisement
बता दें, इस वीडियो को एक्स पर @imashishsrrk नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो की शुरुआत अस्पताल के एक कमरे से होती है, जहां एक महिला नवजात शिशु को गोद में लेकर नाचती हुई दिखाई देती है। उसके पीछे साथ में दो अन्य महिलाएं भी उसके साथ नाच रही हैं।
ये भी पढ़ें - Darsh Amavasya 2025 Pitru Tarpan: दर्श अमावस्या के दिन इस तरह करें पितरों का तर्पण, पितृदोष से मिलेगा छुटकारा
Advertisement
लोगों का वीडियो पसंद
जैसे ही यह वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर किया गया, कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, "यह इस साल का सबसे बेहतरीन वीडियो है, एक पिता की खुशी देखकर आंखों में आंसू आ गए।" वहीं दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “भाई ने तो धुरंधर गाने पर आग लगा दी, असली खुशी तो यही है!”आदित्य धर ने पोस्ट देखने के तुरंत बाद कॉमेंट किया कि 'बिल्कुल विजेता।'
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 20:13 IST