अपडेटेड 2 January 2026 at 08:25 IST

अमेरिका के दवाब में आया वेनेजुएला, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा- सैन्य हमलों के बावजूद हम बातचीत के लिए तैयार

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने एक एक इंटरव्यू में कहा, 'हफ्तों से बढ़ते अमेरिकी मिलिट्री दबाव के बाद भी वह ड्रग तस्करी, तेल और दूसरे मुद्दों पर अमेरिका के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं। वे जहां चाहें और जब चाहें।'

Donald Trump & Nicolas Maduro
Donald Trump & Nicolas Maduro | Image: AP

अमेरिका और वेनेजुएला दोनों देशों के बीच तकरार लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस हफ्ते काराकास और वॉशिंगटन के बीच तनाव तब और बढ़ गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के एक डॉक को नष्ट कर दिया है, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर ड्रग तस्कर करते थे। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इसकी पुष्टि नहीं की। मगर अब  राष्ट्रपति ने संकेत दिए हैं कि सैन्य दबाव के बावजूद वेनेजुएला अमेरिका के साथ बातचीत करने को तैयार है।

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने सरकारी टीवी पर दिए एक इंटरव्यू में कहा, हफ्तों से बढ़ते अमेरिकी मिलिट्री दबाव के बाद भी वह ड्रग तस्करी, तेल और दूसरे मुद्दों पर अमेरिका के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं। 'वे जहां चाहें और जब चाहें।' राष्ट्रपति ने गुरुवार को वेनेजुएला में एक डॉक पर कथित अमेरिकी हमले के बारे में एक सवाल को टाल दिया, लेकिन कहा कि अमेरिकी सैन्य दबाव के भी वह वॉशिंगटन के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं।

अमेरिका के साथ बातचीत को तैयार वेनेजुएला 

दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने गुरुवार को स्टेट टेलीविजन पर प्रसारित एक पहले से रिकॉर्ड किए गए इंटरव्यू में कहा कि वे ड्रग तस्करी से लड़ने के लिए अमेरिका के साथ एक समझौते पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने पिछले हफ्ते वेनेजुएला के एक डॉकिंग एरिया पर CIA के नेतृत्व में हुए हमले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसके बारे में ट्रंप प्रशासन का मानना ​​था कि इसका इस्तेमाल कार्टेल करते थे।

डॉकिंग एरिया पर अमेरिका का हमला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सोमवार को की गई टिप्पणियों के अनुसार, मादुरो ने अभी तक अपने देश में एक डॉकिंग सुविधा पर अमेरिकी जमीनी हमले की पुष्टि नहीं की है, जिसने कथित तौर पर ड्रग नावों को निशाना बनाया था। जब उनसे सीधे पूछा गया कि क्या उन्होंने हमले की पुष्टि की या इनकार किया, तो मादुरो ने कहा, यह कुछ ऐसा हो सकता है जिसके बारे में हम कुछ दिनों में बात करेंगे।

Advertisement

अमेरिका और वेनेजुएला में क्यों है तनाव?

स्पेनिश पत्रकार इग्नासियो रामोनेट के साथ एक इंटरव्यू में मादुरो ने दोहराया कि अमेरिका वेनेजुएला में सरकार बदलना चाहता है और अगस्त में कैरेबियन सागर में बड़े पैमाने पर मिलिट्री तैनाती के साथ शुरू हुए महीनों लंबे दबाव अभियान के जरिए उसके विशाल तेल भंडार तक पहुंच हासिल करना चाहता है।

मादुरो ने ट्रंप को लेकर क्या कहा?

मादुरो ने कहा, ट्रंप सरकार जानती है, क्योंकि हमने उनके कई प्रवक्ताओं को बताया है, कि अगर वे ड्रग तस्करी से लड़ने के लिए किसी समझौते पर गंभीरता से चर्चा करना चाहते हैं, तो हम तैयार हैं। अगर उन्हें तेल चाहिए, तो वेनेजुएला U.S. निवेश के लिए तैयार है, जैसे शेवरॉन के साथ, जब भी वे चाहें, जहां भी वे चाहें और जैसे भी वे चाहें।" बता दें कि शेवरॉन कॉर्प एकमात्र बड़ी तेल कंपनी है जो वेनेजुएला का कच्चा तेल अमेरिका को निर्यात करती है। वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: रूस में न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों पर ड्रोन अटैक, 24 की मौत

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 08:25 IST