अपडेटेड 29 July 2025 at 07:39 IST
New York के मिडटाउन में अंधाधुंध फायरिंग, NYPD अधिकारी समेत 5 की मौत, एक शूटर ढेर, इस साल Mass Shooting का 254वां मामला
अमेरिका के न्यूयॉर्क में मिडटाउन में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। इस फायरिंग में NYPD अधिकारी समेत अबतक 5 लोगों की मौत हो गई है। इस साल अमेरिका में ताबड़तोड़ फायरिंग का ये 254वां मामला है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
अमेरिका के न्यूयॉर्क में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। इस घटना में NYPD के अधिकारी समेत पांच नागरिकों की मौत हो गई। वहीं न्यूयॉर्क पुलिस ने एक शूटर को ढेर कर दिया। बता दें, अमेरिका में इस साल मास शूटिंग का ये 254वां मामला है।
संघीय जांच ब्यूरो (FBI) न्यूयॉर्क ऑफिस मिडटाउन मैनहट्टन में हुई इस गोलीबारी की जांच और कार्रवाई में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की मदद कर रहा है।
एफबीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हमें आज शाम मिडटाउन मैनहट्टन में हो रहे सक्रिय अपराध स्थल की जानकारी है। एफबीआई के न्यूयॉर्क एजेंट एनवाईपीडी को सहायता प्रदान कर रहे हैं।"
घायलों का कराया जा रहा इलाज
अमेरिकी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एक व्यक्ति लंबी राइफल लेकर बिल्डिंग में घुसता हुआ दिखाई दिया। कानून प्रवर्तन अधिकारी के अनुसार, गोली लगने से घायल एक नागरिक की हालत गंभीर है। अधिकारी ने अमेरिकी सीएनएन को बताया कि एक अन्य नागरिक और पीठ में गोली लगने वाले न्यूयॉर्क पुलिस अधिकारी, दोनों के बचने की उम्मीद है। न्यूयॉर्क पुलिस का बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर मौजूद है।
Advertisement
FBI एक्टिव क्राइम स्पॉट पर मौजूद
अधिकारी के अनुसार, जिस NYPD अधिकारी को गोली मारी गई, वह ब्रोंक्स पुलिस चौकी का है और गोलीबारी के समय इमारत के पास एक चौकी पर था। उप निदेशक डैन बोंगिनो की एक पोस्ट के अनुसार, एफबीआई "एक्टिव क्राइम स्पॉट" पर मदद कर रही है।
इसे भी पढ़ें: US-EU Trade Deal: अमेरिका-यूरोपीय संघ के बीच ट्रेड डील सील, 15 फीसदी टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, 27 देशों पर क्या होगा असर?
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 07:18 IST