अपडेटेड 5 April 2024 at 21:20 IST

'आप धरती हिला रही हैं', भूकंप के बीच UNSC में बोल रही थी जांटी, तभी फिलिस्तीनी राजदूत ने ली चुटकी

New York Earthquake: UNSC में जब भूकंप के झटके महसूस किए गए तब सेव द चिल्ड्रन के सीईओ जांटी सोएरिप्टो बोल रही थीं।

New York Earthquake UNSC
Save The Children CEO Janti Soeripto | Image: ANI

New York Earthquake: UNSC में जब भूकंप के झटके महसूस किए गए तब सेव द चिल्ड्रन की सीईओ जांटी सोएरिप्टो गाजा के मुद्दे पर बोल रही थीं। धरती हिलते ही वहां मौजूद कैमरे भी हिलने लगे। तभी सामने से आवाज आई- 'आप धरती हिला रही हैं।' यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे। आपको बता दें कि भूकंप के झटके महसूस होते ही फिलिस्तीनी संयुक्त राष्ट्र दूत रियाद मंसूर ने चुटकी ली थी।

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में हिली धरती

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि शुक्रवार सुबह घनी आबादी वाले न्यूयॉर्क शहर के महानगरीय क्षेत्र में भूकंप आया। निवासियों ने बताया कि उन्हें पूर्वोत्तर में गड़गड़ाहट महसूस हुई। एजेंसी ने 4.7 की प्रारंभिक तीव्रता वाले भूकंप की सूचना दी, जो लेबनान, न्यू जर्सी के पास या न्यूयॉर्क शहर से लगभग 45 मील पश्चिम और फिलाडेल्फिया से 50 मील उत्तर में केंद्रित था। न्यूयॉर्क के अग्निशमन विभाग ने कहा कि नुकसान की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं है।

ब्रुकलिन के कुछ निवासियों ने तेज आवाज सुनी और उनकी इमारत हिल रही थी। मैनहट्टन के ईस्ट विलेज के एक अपार्टमेंट हाउस में भूकंप की अधिक आशंका वाले कैलिफोर्निया के एक निवासी ने घबराए हुए पड़ोसियों को शांत किया।

म्यांमार में भी आया भूकंप

ताइवान में तबाही के बाद म्यांमार में भी 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। आपको बता दें कि यह जानकारी ताइवान में 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर विनाश देखने के दो दिन बाद आई है। ताइवान के हुआलिएन में आए तेज झटकों के बाद जापान और उसके सुदूर द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई। चेतावनी में कहा गया था कि जापान को ताइवान में आए भूकंप के बाद कम से कम 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका है। हालांकि, सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनामी की चेतावनी हटा दी गई थी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः लालू प्रसाद यादव को एक और झटका, आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी, कोर्ट ने किया तलब

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 April 2024 at 21:20 IST