अपडेटेड 26 August 2025 at 19:21 IST

'ट्रैरिफ वार' पर भारत के सख्त तेवर! डोनाल्ड ट्रंप ने 4 बार किया था PM मोदी को फोन, पीएम ने नहीं की बात- जर्मन मीडिया का दावा

जर्मन अखबार Frankfurter Allgemeine ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 4 बार फोन किया, लेकिन पीएम मोदी ने उनसे बात नहीं की।

'ट्रैरिफ वार' पर भारत के सख्त तेवर!
'ट्रैरिफ वार' पर भारत के सख्त तेवर! | Image: ANI

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक टैरिफ विवाद में अपने सभी विरोधियों को परास्त कर दिया है, लेकिन भारत को नहीं। रूसी से तेल खरीदने के लिए भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की अमेरिकी धमकियों के बीच एक जर्मन अखबार ने दावा किया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति  ने 4 बार फोन किया, लेकिन पीएम मोदी ने कॉल्स का जवाब नहीं दिया।

जर्मन अखबार फ्रैंकफर्टर अल्गेमाइन (Frankfurter Allgemeine) के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने की कम से कम चार कोशिशें की, लेकिन मोदी ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया। भारत का अपने शक्तिशाली पड़ोसी चीन की ओर रुख करना भी ट्रंप के लिए मश्किलों भरा है। जर्मन अखबार का कहना है कि यह भारत के सख्त तेवर को दिखाता है।

ट्रंप का 'TARIFF WAR'

  • भारत - 50%
  • ब्राजील - 50%
  • चीन - 30%
  • दक्षिण अफ्रीका - 30%
  • कनाडा - 35%
  • ब्रिटेन - 10%
  • फ्रांस - 15%
  • इजरायल - 15%
  • सिंगापुर - 10%

राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री मोदी से बात करने का प्रयास ऐसे समय में किया गया है, जब भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जो ब्राजील के अलावा किसी भी अन्य देश के लिए सबसे अधिक है। ट्रंप ने रूस के साथ भारत के व्यापारिक संबंधों के कारण भारतीय आयातों पर 50% टैरिफ लगाया था, जिसके बाद पीएम मोदी अमेरिकी दबाव के खिलाफ मजबूती से खड़े हुए। नई दिल्ली, चीन और रूस के साथ घनिष्ठ गठबंधन की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। जर्मन अखबार के इस दावे ने भारत में राष्ट्रवादी गौरव को बढ़ावा मिल सकता है, साथ ही आर्थिक नतीजों को लेकर चिंताएं भी बढ़ा दी हैं।

भारत-अमेरिका संबंधों में खटास

25 सालों से चले आ रहे भारत-अमेरिका संबंधों में तब खटास आ गई, जब ट्रंप ने भारत पर व्यापार अधिशेष (Trade surplus) का आरोप लगाया। अमेरिका ने रूस से कच्चा तेल खरीदने पर भारत पर जुर्माना भी लगाया। ट्रंप ने 31 जुलाई को कहा, "मुझे इसकी परवाह नहीं है कि भारत-रूस के साथ क्या करता है। वे दोनों मिलकर अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं (Dead Economies) को नीचे गिरा सकते हैं।"

Advertisement

इसके बाद पीएम मोदी ने 10 अगस्त को ट्रंप की "मृत अर्थव्यवस्था" वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की ओर अग्रसर है।

मोदी और ट्रंप की आखिरी फोन कॉल

भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी ने 17 जून को राष्ट्रपति के अनुरोध पर ट्रंप से बात की थी। दोनों को कनाडा में G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान मिलना था, लेकिन ट्रंप निर्धारित समय से पहले ही अमेरिका लौट आए। विदेश मंत्रालय ने 18 जून को जारी बयान में कहा, “इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप के अनुरोध पर दोनों नेताओं ने आज (17 जुलाई) फोन पर बात की। बातचीत लगभग 35 मिनट तक चली।”

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP: गरीबों के मुफ्त राशन में अमीरों की सेंधमारी, खाद्य विभाग की जांच में 6 लाख 16 हजार लोग पात्र नहीं, सिंधिया बोले- होगी सख्त कार्रवाई

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 August 2025 at 19:05 IST