Advertisement

अपडेटेड 2 July 2025 at 18:09 IST

डिपोर्ट करने की ट्रंप की धमकी से डर गए मस्क? वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास होते ही बदल गए सुर, क्यों कहा- Credit where credit is due

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डिपोर्ट वाले बयान के बाद एलन मस्क ने बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। पहले ट्रंप के साथ जुबानी जंग की शुरुआत की और अब उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

Advertisement
Trump's former Ally Calls Elon Musk ‘Illegal Alien’, Urges US Prez to Seize SpaceX Amid Explosive Fallout
ट्रंप-मस्क के बीच विवाद जारी | Image: X

अमेरिका में एक बार फिर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच विवाद देखने को मिला। बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी। हालांकि, पहले दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया था, लेकिन एक बार फिर से विवाद बढ़ता नजर आया। तभी तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क को दक्षिणी अफ्रीका डिपोर्ट करने की बात कह दी। ट्रंप के इस बयान के बाद मस्क बैकफुट पर आते नजर आ रहे हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप से जब एलन मस्क को दक्षिण अफ्रीका डिपोर्ट करने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वह इसके बारे में सोचेंगे। इसके बाद मस्क का एक और बयान सामने आया था। हालांकि, अब मस्क बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। एलन मस्क ने ट्रंप की तारीफ में लिखा, "श्रेय वहीं दिया जाना चाहिए जहां श्रेय दिया जाना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर में कई गंभीर संघर्षों को सफलतापूर्वक हल किया है।"

इससे पहले क्या बोले मस्क?

उन्होंने कहा कि इसे आगे बढ़ाने का बहुत मन कर रहा है। बहुत, बहुत मन कर रहा है। लेकिन मैं अभी इससे दूर रहूंगा।

ट्रंप ने मस्क की सब्सिडी पर सवाल उठाए

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, "इतिहास में अब तक एलन को किसी भी इंसान से ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है, और सब्सिडी के बिना, एलन को शायद अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ेगा।"

उन्होंने DOGE पर कटाक्ष करते हुए कहा, "अब कोई रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं होगा, और हमारा देश बहुत सारा पैसा बचा लेगा। शायद हमें DOGE को इस पर ध्यान से विचार करने के लिए कहना चाहिए? बहुत सारा पैसा बचाया जा सकता है!!!" DOGE वह विभाग है जिसके प्रमुख मस्क टेस्ला में लागत-कटौती करते हैं।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं भारतीय मूल के जोहरान ममदानी? जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने दी गिरफ्तारी की धमकी, जवाब देते हुए बोले- मैं डरूंगा नहीं...

पब्लिश्ड 2 July 2025 at 17:44 IST