sb.scorecardresearch

Published 22:56 IST, August 25th 2024

'स्लीपी Joe कैलिफोर्निया के बीच पर सो रहा है', मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच ट्रंप का बाइडेन पर हमला

मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि स्लीपी Joe कैलिफोर्निया के बीच पर सो रहा है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Donald Trump Joe Biden
जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप | Image: Donald Trump Joe Biden

US News: मिडिल ईस्ट में युद्ध संकटों के बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर जोरदार हमला बोला है। ईरान समर्थित लेबनान के हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच ताबड़तोड़ हमला हुआ। स्थिति को देखते हुए राहत की कोई उम्मीद नहीं है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने पूछा कि अमेरिका लिए मिडिल ईस्ट में कौन बोल रहा है।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मध्य पूर्व में हमारे लिए कौन बातचीत कर रहा है? हर जगह बम गिर रहे हैं! स्लीपी जो कैलिफोर्निया के एक समुद्र तट पर सो रहा है, जिसे डेमोक्रेट्स ने बुरी तरह से निर्वासित कर दिया है, और कॉमरेड कमला अपने बहुत ही बुरे वी.पी. पिक टैम्पोन टिम के साथ एक अभियान बस यात्रा कर रही हैं। आइए तीसरा विश्व युद्ध न करें, क्योंकि हम वहीं जा रहे हैं!"

कमला हैरिस से क्यों नाराज हैं ट्रंप?

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से बेहद नाराज हैं और इस पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं अपनी प्रतिद्वंद्वी पर व्यक्तिगत हमले कर सकते हैं। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में अपने गोल्फ क्लब में मीडिया से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा, "मेरे मन में उनके लिए कोई खास सम्मान नहीं है। उनकी बुद्धिमत्ता के लिए भी मेरे मन में कोई खास सम्मान नहीं है। मेरा मानना है कि वह बहुत खराब राष्ट्रपति साबित होंगी। व्यक्तिगत हमले अच्छे होते हैं या बुरे... इस बारे में मेरा कहना है कि वह भी मेरे ऊपर व्यक्तिगत हमले करती हैं।"

दरअसल ट्रंप की पार्टी के सदस्यों ने उनसे हैरिस पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने का अनुरोध किया है और ट्रंप उन्हीं से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, "जहां तक हैरिस पर व्यक्तिगत हमलों की बात है, तो उन्होंने देश के साथ जो किया है, मैं उससे बहुत नाराज हूं। मैं उनसे इस बात पर नाराज हूं कि उन्होंने मेरे और अन्य के खिलाफ न्याय प्रणाली को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया। मैं बेहद नाराज हूं और मुझे लगता है कि मैं व्यक्तिगत हमले कर सकता हूं।"

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों का ऐलान कल सुबह, 29 अगस्त को होगी अगली बैठक 

Updated 22:57 IST, August 25th 2024