अपडेटेड 13 August 2025 at 09:40 IST
Train Accident in USA: अमेरिका के टेक्सास में बड़ा रेल हादसा, यूनियन पैसिफिक ट्रेन के 35 डिब्बे से पटरी से उतरे
अमेरिका के टेक्सास के पास यूनियन पैसिफिक मालगाड़ी के कम से कम 35 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे वाली जगह भीषण आग लग गई है, जिस पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
अमेरिका के टेक्सास में बड़ा रेल हादसा हुआ है। टेक्सस शहर के पास एक यूनियन पैसिफिक ट्रेन के 35 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे से भयंकर आग भड़क उठी। मालगाड़ी में खतरनाक रसायन लदे होने की संभावना जताई जा रही है। हादसे वाली जगह पर आग भी लग गई। हादसा दोपहर लगभग 2 बजे (स्थानीय समयानुसार) गॉर्डन शहर के पूर्व में हुआ। अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन जांच जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को टेक्सास के पास यूनियन पैसिफिक मालगाड़ी के कम से कम 35 डिब्बे पटरी से उतर गए। यूनियन पैसिफिक की प्रवक्ता रॉबिन टायस्वर ने बताया कि दोपहर को हुई इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जो इसकी भयावहता को दर्शाती हैं।
एक-दूसरे के ऊपर गिरे रेल के डब्बे
वायरल वीडियो में रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर गिरी हुई दिखाई दे रही थीं। पटरी से उतरने वाली जगह के पास घास में आग और धुआं देखा जा सकता था। इमरजेंसी सर्विस डिपार्टमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हादसे को गंभीरता से लिया जा रहा है, लेकिन तुरंत यह पता नहीं चल पाया है कि पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बों में क्या था।
हादसे के बाद लगी भीषण आग
स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित इलाके को सील कर दिया है और बचाव कार्य जोर-शोर से चल रहा है। फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट घास की आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहा है। प्रवक्ता टायस्वर ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर लगभग 2 बजे गॉर्डन शहर के पूर्व में हुई। गॉर्डन, फोर्ट वर्थ से लगभग 65 मील (105 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 13 August 2025 at 09:40 IST