अपडेटेड 13 August 2025 at 08:50 IST
PM Modi Us Visit: टैरिफ वार के बीच PM मोदी UNGA समिट में भाग लेने जाएंगे अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप से भी हो सकती है मुलाकात
पीएम मोदी UNGA के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने अगले महीने अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं। इस दौरान उनकी अेमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात संभव है।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने सितंबर में अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं, जहां वे न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरे के दौरान उनकी राष्ट्रपति ट्रंप से भी मुलाकात की संभावना है। जहां दोनों नेता द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। पीएम मोदी का यह दौरे ऐसे समय में होगा जब टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में फिलहाल तनातनी चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी UNGA के शिखर सम्मेलन के दौरान कई वैश्विक नेताओं के साथ उच्च-स्तरीय बैठक कर सकते हैं। इनमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ भी मुलाकात की संभावना है। UNGA का यह सत्र सितंबर में होगा, जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचेंगे।
PM मोदी UNGA समिट में ले सकते हैं हिस्सा
यूएनजीए का 80वां सत्र 9 सितंबर को शुरू होगा। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की सूची के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के वार्षिक उच्च-स्तरीय सत्र को संबोधित कर सकते हैं। उच्च-स्तरीय आम बहस 23 से 29 सितंबर तक चलेगी, जिसमें ब्राजील पारंपरिक रूप से सत्र का पहला वक्ता होगा, उसके बाद अमेरिका होगा।
UNGA के सत्र को संबोधित कर सकते हैं PM मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 23 सितंबर को प्रतिष्ठित यूएनजीए मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे, जो व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र सत्र को उनका पहला संबोधन होगा। वहीं, जारी लिस्ट के मुताबिक पीएम मोदी 26 सितंबर को UNGA के सत्र को संबोधित कर सकते हैं।
Advertisement
टैरिफ वार के बीच PM मोदी और ट्रंप की मुलाकात संभव
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की यह मुलाकात ऐसे समय में होगी जब दोनों देशों के बीच टैरिक को लेकर विवाद चल रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है। जिसमें 25 फीसदी टैरिफ लागू हो चुका है और बाकी 25 फीसदी 27 अगस्त से लागू होगा। दरअसल, भारत द्वारा रूस से तेल खरीद जारी रखने के कारण ट्रंप ने अतिरिक्त 25% टैरिफ का ऐलान किया था, जिससे टोटल टैरिफ 50% हो गई है।
दोनों देशों के बीच क्या है विवाद?
बता दें कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में सबसे बड़ी अड़चन कृषि और डेयरी सेक्टर को लेकर है। भारत में अमेरिकी बाजार खोलने को लेकर भारत की रजामंदी नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी हालत में किसानों के हितों से समझौता नहीं होगा। अगर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात हो जाती है, तो यह दोनों नेताओं की सात महीनों में दूसरी बैठक होगी। अब देखना होगा कि इस मुलाकात के बाद क्या राष्ट्रपति ट्रंप अपने 50 फीसदी टैरिफ के फैसले पीछे हटेंगे या नहीं?
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 13 August 2025 at 08:50 IST