अपडेटेड September 4th 2024, 12:52 IST
US News: अमेरिका से केरल लौटे एक व्यक्ति की कन्नूर जिले के थालास्सेरी में घर जाते समय बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकरी दी।
चोम्बाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे वडकारा में मुक्काली के पास उस समय हुई जब शिजिल (40) कारीपुर हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद टैक्सी से अपने घर जा रहा था।
इस दुर्घटना में थालास्सेरी निवासी टैक्सी चालक जुबी (38) की भी मौत हो गई। टीवी चैनलों पर दिखाए गए दुर्घटना के सीसीटीवी दृश्यों के अनुसार, टैक्सी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक निर्देश के बावजूद अभी तक थाने नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ ब्रुनेई से सिंगापुर के लिए रवाना हुए PM मोदी, जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की 2 रैलियां
पब्लिश्ड September 4th 2024, 12:52 IST