Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 18:10 IST

इस्तांबुल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, बोइंग के विमान की हुई क्रैश लैंडिंग, VIDEO आया सामने

Istanbul Airport: इस्तांबुल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Advertisement

Istanbul Airport: इस्तांबुल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया। अमेरिकी पोस्टल कंपनी के प्लेन ने इस्तांबुल एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग की।

आपको बता दें कि अमेरिकी डाक कंपनी फेडेक्स का विमान पेरिस से उड़ान पर था। यह दूसरे प्रयास में उतरा और रनवे पर नाक के बल गिरा। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

Advertisement

सिंगापुर वायुसेना का एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

इससे पहले सिंगापुर वायुसेना का एफ-16 लड़ाकू विमान सैन्य हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विमान को दोपहर करीब 12.35 बजे उड़ान भरने के दौरान ‘‘एक समस्या’’ का सामना करना पड़ा। बयान में कहा गया, ‘‘विमान के तेंगाह वायु सेना अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट सफलतापूर्वक बाहर निकल गया।’’

Advertisement

पायलट की हालत ठीक

मंत्रालय ने कहा, ‘‘पायलट होश में है और उसकी हालत ठीक है। उसे चिकित्सा सहायता दी जा रही है। किसी अन्य कर्मी को चोट नहीं आई है।’’ मंत्रालय ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

Advertisement

चैनल ‘न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार, सिंगापुर 30 से अधिक वर्षों से एफ-16 लड़ाकू विमानों का संचालन कर रहा है। मई 2004 में, अमेरिकी राज्य एरिजोना में एक रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान एक आरएसएएफ एफ-16सी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 25 वर्षीय सिंगापुरी पायलट की मौत हो गई थी। जांच बोर्ड ने निष्कर्ष निकाला कि यह घटना मानवीय कारण से हुई थी।

हाल ही में बेड़े में शामिल किया गया F-16

चैनल की खबर के अनुसार, सिंगापुर के एफ-16 बेड़े को हाल में उनकी क्षमताओं में सुधार करने और उन्हें 2030 के मध्य तक परिचालन के लिए तैयार रखने को लेकर उन्नत बनाया गया था। इसमें अत्याधुनिक रडार शामिल हैं जो एफ-16 को दूर से कई लक्ष्यों को ट्रैक करने और उन पर हमला करने में सक्षम बनाता है। साथ ही इसमें सटीक हथियारों के साथ हर मौसम में जमीन पर हमला करने की भी क्षमता है।

चैनल की खबर में कहा गया है कि एफ-16 बेड़े को अंततः लॉकहीड मार्टिन के एफ-35 श्रेणी द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा। सिंगापुर ने फरवरी में घोषणा की थी कि वह आठ एफ-35ए लड़ाकू विमान खरीदेगा, जिसमें ‘‘बी’’ संस्करण के 12 एफ-35 विमान के पहले के ऑर्डर को जोड़ा जाएगा।

Advertisement

(PTI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ेंः खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर की हत्या के तीन भारतीय आरोपी कनाडा की अदालत में पेश

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 15:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo