अपडेटेड 15 July 2024 at 15:00 IST
ट्रंप पर गोली चलने से कुछ ही पल पहले स्थानीय अधिकारी का हुआ था हमलावर से आमना-सामना: सूत्र
Donald Trump: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को गोली लगने की घटना की जांच पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार की हत्या की कोशिश के तौर पर की जा रही।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

Donald Trump: अमेरिका में पेनसिल्वेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोली चलने की घटना की जांच पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार की हत्या की कोशिश के तौर पर की जा रही है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने यह बात कही।
ट्रंप ने रविवार को देशवासियों से एकजुटता की अपील की।
‘सीक्रेट सर्विस’ ने कहा कि उसने रैली स्थल के बाहर एक ऊंची जगह से गोली चलाने वाले संदिग्ध हमलावर को मार दिया।
दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों के अनुसार गोली चलने से कुछ देर पहले ही रैली में शामिल होने जा रहे लोगों ने एक व्यक्ति को पास की एक इमारत की छत पर चढ़ते देखा और स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया।
Advertisement
पहचान उजागर नहीं होने की शर्त पर ‘एपी’ से बातचीत में अधिकारियों ने बताया कि एक अधिकारी ने छत पर चढ़कर संदिग्ध को ललकारा जिसने अपनी राइफल उनपर (अधिकारी पर) तान दी।
अधिकारी के अनुसार इसके बाद अधिकारी नीचे उतरने लगा और हमलावर ने तुरंत पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर निशाना साध दिया जिसके बाद ‘सीक्रेट सर्विस’ के लोगों ने उसे मार गिराया।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 July 2024 at 08:05 IST