अपडेटेड 14 August 2025 at 12:43 IST

अमेरिका में गिरफ्तार हुआ लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर रणदीप मलिक, दिल्ली के जिम मालिक नादिर शाह हत्याकांड में था वांटेड

Gangster Randeep Malik: अमेरिका में ही बैठकर रणदीप लॉरेंस के इशारे पर हत्याएं करा रहा था। अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने भारतीय एजेंसियों को रणदीप की गिरफ्तारी की जानकारी दी है।

Gangster Randeep Malik Arrested in America
Gangster Randeep Malik Arrested in America | Image: Republic

Gangster Randeep Singh Arrested: अमेरिका से एक बड़ी खबर आ रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी गैंगस्टर रणदीप सिंह उर्फ रणदीप मलिक गिरफ्तार हो गया है। अमेरिका में FBI ने गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। वह दिल्ली के नाडिर शाह हत्याकांड में वांटेड था। इतना ही नहीं गुरुग्राम और चंडीगढ़ में बम विस्फोट की साजिश में भी वो शामिल था।

अमेरिका में ही बैठकर रणदीप लॉरेंस के लिए हत्याएं करवा रहा था। बताया जा रहा है कि उसे अमेरिका के जैक्सन पैरिश करेक्शनल सेंटर में रणदीप सिंह को हिरासत के रखा गया है। अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने गैंगस्टर की गिरफ्तारी की जानकारी भारतीय एजेंसियों को दी है।

जिम के बाहर हुई थी नादिर शाह की हत्या

साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में पिछले साल सितंबर में बिजनेसमैन नादिर शाह की गोली मारकर हत्या से सनसनी मच गई थी। अफगानी मूल के जिम संचालक को लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी मोल लेना भारी पड़ा। जिम के बाहर नादिर पर कई राउंड गोलियां चली थीं।

अमेरिका में बैठकर हथियार मुहैया करा रहा था रणदीप

इसी हत्याकांड में रणदीप सिंह का नाम भी जुड़ा था। वो इस मामले में वॉटेंड चल रहा था। जांच में सामने आया है कि हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार विदेश से रणदीप ने ही मुहैया कराए थे। रणदीप उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला बताया जाता है।

Advertisement

गुरुग्राम में कैफे ब्लास्ट मामले में भी रणदीप का नाम सामने आया था। इसकी जिम्मेदारी रोहित गोधरा ने ली थी। इसके अलावा ये गैंगस्टर सिंह मलिक गुरुग्राम और चंडीगढ़ के क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट की साजिश में शामिल रहा है। 

पंजाब में लॉरेंस के दो गुर्गे की गिरफ्तारी

लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों की गिरफ्तारी की खबर पंजाब से भी सामने आई है। पटियाला-अंबाला राजमार्ग पर शंभू गांव के पास से उनको अरेस्ट किया गया। पुलिस ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पर कई आपराधिक केस दर्ज थे। उनके पास से पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pakistan: आजादी के जश्न में पसरा मातम, हवाई फायरिंग से कराची में 3 की मौत, 60 से ज्यादा घायल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 August 2025 at 12:43 IST