अपडेटेड 14 August 2025 at 07:54 IST

Pakistan: आजादी के जश्न में पसरा मातम, हवाई फायरिंग से कराची में 3 की मौत, 60 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान में आजादी का जश्न मातम में बदल गया। कराची शहर में हवाई फायरिंग में 8 साल की बच्ची और बुजुर्ग समेत तीन की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।

Pakistan Independence Day Celebration Aerial Firing.
पाकिस्तान हवाई फायरिंग | Image: Canva/Ap

पाकिस्तान में आजादी का जश्न मातम में बदल गया। दरअसल, कराची में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हवाई फायरिंग की गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज ने एक रेस्क्यू अधिकारी के हवाले से बताया कि पाकिस्तान के कराची में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लापरवाह हवाई गोलीबारी के कारण एक वरिष्ठ नागरिक और एक 8 साल की लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग गोली लगने से घायल हो गए।

ये घटना तब हुई, जब अजीजाबाद में एक युवती को गोली लगी और कोरंगी में स्टीफन नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शहर भर में हुई इन घटनाओं में कम से कम 64 अन्य लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया कि जश्न के दौरान हुई गोलीबारी में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे लापरवाही और खतरनाक बताया और नागरिकों से स्वतंत्रता दिवस को सुरक्षित तरीके से मनाने का आग्रह किया।

अलग-अलग जगहों पर हुई फायरिंग

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार यह हवाई फायरिंग अलग-अलग शहरों में हुई है। अजीजाबाद में 8 साल की मासूम बच्ची को गोली लगी, जबकि कोरंगी इलाके में स्टीफन नाम के वरिष्ठ व्यक्ति की मौत हुई।

इन इलाकों में हुई हवाई फायरिंग

पुलिस ने बताया कि हवाई फायरिंग की घटनाएं लियाकताबाद, कोरंगी, लियारी, महमूदाबाद, अख्तर कॉलोनी, कीमारी, जैक्सन, बलदिया, ओरंगी टाउन और पापोश नगर समेत कई इलाकों में हुई हैं. शरिफाबाद, नॉर्थ नाजिमाबाद, सूरजानी टाउन, जमान टाउन और लांधी में हवाई फायरिंग के मामले देखने को मिले।

Advertisement

हवाई फायरिंग में 20 से ज्यादा गिरफ्तारी

हवाई फायरिंग के मामले में अलग-अलग जगहों से अबतक 20 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें, पाकिस्तान से पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जब जश्न ने हवाई फायरिंग ने किसी की जान ली हो। इससे पहले इसी साल 1 जनवरी को हवाई फायरिंग हुई थी, जिसमें 29 लोग घायल हो गए। इससे पहले 2024 में हवाई फायरिंग हुई थी, जिसमें 95 लोग घायल हुए थे।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री फ्री स्कूटी योजना: क्या छात्राओं को कॉलेज जाने के लिए मुफ्त स्कूटी दे रही है सरकार? जानें सच्चाई

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 August 2025 at 07:30 IST