अपडेटेड 13 August 2025 at 23:36 IST

प्रधानमंत्री फ्री स्कूटी योजना: क्या छात्राओं को कॉलेज जाने के लिए मुफ्त स्कूटी दे रही है सरकार? जानें सच्चाई

Prime Minister Free Scooty Scheme News: खबर वाली तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है। इसपर लिखा गया है - प्रधानमंत्री फ्री स्कूटी योजना। आगे लिखा है - बेटियों को कॉलेज जाने के लिए मिलती है फ्री स्कूटी।

Follow : Google News Icon  
Prime Minister Free Scooty Scheme News
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Canva

Prime Minister Free Scooty Scheme News: केंद्र की मोदी सरकार देश के लोगों, युवाओं, किसानों के लिए कई सारी सरकारी योजनाएं चला रही हैं। वहीं, सरकार आने वाले दिनों में कई और भी योजनाएं ला सकती है। लेकिन इस बीच जरूरी यह हो जाता है कि हमारे और आपके पास इन योजनाओं से जुड़ी जो खबरें आ रही हैं, वह कितनी सच हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में सही खबरों की पहचान करना बहुत ही जरूरी होता है।

इस बीच एक ऐसी ही 'खबर' सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर फैल रही है कि केंद्र की मोदी सरकार छात्राओं को कॉलेज जाने के लिए फ्री यानी कि मुफ्त में स्कूटी दे रही है। इस खबर में कितना दम है, इसकी जानकारी पीआईबी फैक्ट चेक ने दे दी है। तो आइए इसके बारे में सच्चाई को जानते हैं...


Prime Minister Free Scooty Scheme News: केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई 'फ्री स्कूटी योजना' नहीं चलाई जा रही है

जी हां, पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस खबर की पड़ताल करके लोगों के सामने इसकी सच्चाई रखी है। उन्होंने अपनी इस एक्स पोस्ट को लेकर लिखा है - कहीं आप भी ‘प्रधानमंत्री फ्री स्कूटी योजना’ के झांसे में तो नहीं आ गए? सोशल मीडिया पर एक लेख में दावा किया जा रहा है कि सरकार ‘प्रधानमंत्री फ्री स्कूटी योजना’ के तहत छात्राओं को कॉलेज जाने के लिए मुफ्त स्कूटी दे रही है।

इस फेक और फर्जी खबर वाली तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है। इसपर लिखा गया है - प्रधानमंत्री फ्री स्कूटी योजना। आगे लिखा है - बेटियों को कॉलेज जाने के लिए मिलती है फ्री स्कूटी। इस फेक खबर में और भी कई बातें लिखी गईं हैं, जो पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी हैं। पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस खबर की पड़ताल करके इसे फर्जी बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस ‘प्रधानमंत्री फ्री स्कूटी योजना’ को फर्जी बताते हुए कहा - यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई 'फ्री स्कूटी योजना' नहीं चलाई जा रही है।

Advertisement


सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं


जब पता चल गया कि Prime Minister Free Scooty Scheme और इसकी यह खबर दोनों ही फर्जी हैं, तो लोगों की कई सारी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर आई हैं। एक्स पर एक यूजर ने लिखा - सजग बनें, सतर्क रहें, लोभ में ना आएं।, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं तो कह रहा हूं ये योजना चला कर विपक्ष का मुंह बंद कर दीजिए।”

ये भी पढ़ें - Bihar: चुनाव से पहले CM नीतीश के ताबड़तोड़ फैसले, मीसा आंदोलनकारियों की पेंशन में भारी बढ़ोतरी, युवाओं के लिए भर्ती का ऐलान

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 13 August 2025 at 23:36 IST