Published 13:09 IST, September 9th 2024
कमला हैरिस ने लोगों को नेशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे की दी बधाई, अपने नाना-नानी को किया याद
भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने रविवार को भारत में अपने नाना-नानी के साथ बिताए बचपन की मधुर यादों को साझा करते हुए सभी दादा-दादी एवं नाना-नानी को नेशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे की बधाई दी।
भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने रविवार को भारत में अपने नाना-नानी के साथ बिताए बचपन की मधुर यादों को साझा करते हुए सभी दादा-दादी एवं नाना-नानी को नेशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे की बधाई दी, जो अगली पीढ़ी को आकार देने और प्रेरित करने में मदद करते हैं।
हैरिस ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘जब छोटी थी तो भारत में अपने नाना-नानी से मिलने जाया करती थी। मेरे नाना मुझे सुबह की सैर पर ले जाते थे। इस दौरान वह मुझसे समानता के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के महत्व पर चर्चा करते। वह एक सेवानिवृत्त नौकरशाह थे जो भारत की आजादी की लड़ाई का हिस्सा रहे थे।’’
उप राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मेरी नानी ने पूरे भारत में यात्रा की और लाउडस्पीकर पर महिलाओं को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में प्रेरित किया।’’
डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता ने कहा कि ‘‘जन सेवा के प्रति मेरे नाना-नानी की प्रतिबद्धता और बेहतर भविष्य के लिए उनकी लड़ाई’’ आज भी मुझे प्रेरित करती है।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लड़ाई लड़ रहीं हैरिस ने कहा, ‘‘नेशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे की आप सभी दादा-दादी, नाना-नानी को बधाई, जो अगली पीढ़ी को आकार देने और उन्हें प्रेरित करने में मदद करते हैं।’’
ये भी पढ़ेंः Haryana Election: कांग्रेस ने 9 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, अब तक 41 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 13:09 IST, September 9th 2024