अपडेटेड 3 January 2026 at 23:14 IST
'अमेरिका ने मादुरो को पकड़ने के लिए 150 से ज्यादा विमान तैनात किए', वेनेजुएला पर अटैक के बाद जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने क्या बताया?
अमेरिका के जॉइंट चीफ्स के चेयरमैन जनरल डैन केन ने शनिवार को वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के ऑपरेशन को एक बड़ा, बारीकी से प्लान किया गया ऑपरेशन बताया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिका के जॉइंट चीफ्स के चेयरमैन जनरल डैन केन ने शनिवार को वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के ऑपरेशन को एक बड़ा, बारीकी से प्लान किया गया ऑपरेशन बताया, जिसकी तैयारी में महीनों लगे और जिसे जमीन पर पूरा करने में घंटों लगे।
फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, केन ने इस मिशन को सेना की सभी ब्रांच और इंटेलिजेंस एजेंसियों के सहयोग से किया गया काम बताया, जिसके लिए महीनों की तैयारी की जरूरत थी।
'वह कैसे घूमते थे, क्या खाते थे'
केन ने कहा कि इसमें मादुरो को ट्रैक करना शामिल था ताकि यह समझा जा सके कि "वह कैसे घूमते थे, कहां रहते थे, कहां यात्रा करते थे, क्या खाते थे, क्या पहनते थे।"
केन ने आगे बताया कि शुक्रवार देर रात, पश्चिमी गोलार्ध में जमीन और समुद्र पर 20 अलग-अलग बेस से 150 से ज्यादा विमान लॉन्च किए गए। इनमें हेलीकॉप्टर भी शामिल थे जिनमें एक एक्सट्रैक्शन फोर्स थी, जिन्होंने पानी से सिर्फ 100 फीट ऊपर वेनेजुएला के लिए अपनी उड़ान शुरू की।
Advertisement
सेना पर गोलियां चलाई गईं
केन ने कहा कि इलाके में की गई कई स्ट्राइक से सुरक्षित ये हेलीकॉप्टर, सुबह करीब 1 बजे ET पर मादुरो के कंपाउंड में पहुंचे। मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ने की कोशिश में कई आत्मरक्षा मुठभेड़ हुईं क्योंकि सेना पर गोलियां चलाई गईं, जिसके बाद वे सुबह 3:29 ET के आसपास वेनेजुएला से बाहर निकल गए।
इसके बाद मादुरो और उनकी पत्नी को USS इवो जिमा में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां से वे अब ट्रायल के लिए न्यूयॉर्क जा रहे हैं।
Advertisement
केन ने कहा, "इस अच्छी तरह से काम करने वाली मशीन के एक भी हिस्से की विफलता पूरे मिशन को खतरे में डाल देती, और अमेरिका की जॉइंट फोर्स के लिए विफलता कभी कोई विकल्प नहीं है।"
ट्रंप ने क्या कहा?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के तुरंत बाद अब अमेरिका वेनेजुएला को चलाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम देश को तब तक चलाएंगे जब तक हम एक सुरक्षित, सही और समझदारी भरा बदलाव नहीं कर लेते। हम नहीं चाहते कि कोई और इसमें शामिल हो, और हमारे सामने वही स्थिति हो जो पिछले कई सालों से थी। इसलिए हम देश को चलाएंगे।" ट्रंप ने यह नहीं बताया कि सत्ता के इस बदलाव में कितना समय लगेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर जरूरत पड़ती तो अमेरिकी सेना अपने रात भर के ऑपरेशन के दौरान वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को मार सकती थी। उन्होंने कहा, "वह एक सुरक्षित जगह पर जाने की कोशिश कर रहा था। आप जानते हैं, वह सुरक्षित जगह पूरी तरह स्टील की थी, और वह दरवाजे तक नहीं पहुंच पाया क्योंकि हमारे लोग बहुत तेज थे।"
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 3 January 2026 at 23:14 IST