अपडेटेड 7 July 2025 at 00:05 IST
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका में 7 जुलाई को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। पीएम नेतन्याहू ने अमेरिका दौरे के लिए बेन गुरियन हवाई अड्डे से विंग ऑफ ज़ायन विमान से अपनी उड़ान भर चुके हैं। हालांकि, इजरायली प्रधानमंत्री निर्धारित समय से साढ़े तीन घंटे पीछे, 6 महीने में तीसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करने जा रहे हैं।
बता दें, पीएम नेतन्याहू के इस अमेरिकी दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ ईरान के परमाणु कार्यक्रम, गाजा में युद्ध और अब्राहम समझौते के विस्तार के प्रयासों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इजरायली मीडिया ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि वह कल व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अपनी बैठक के दौरान गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मुद्दा अमेरिका समर्थित 60-दिवसीय युद्धविराम के दौरान कूटनीतिक वार्ता का मुख्य केंद्र भी होगा, जिस पर हमास और इजरायल वर्तमान में दोहा में बातचीत कर रहे हैं। गाजा के भविष्य की योजनाएं अभी भी अस्पष्ट हैं, क्योंकि नेतन्याहू लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि न तो हमास और न ही फिलिस्तीनी प्राधिकरण को युद्ध के बाद के शासन में कोई भूमिका निभाने की अनुमति दी जा सकती है। इसके बजाय, उन्हें उम्मीद है कि क्षेत्र के अन्य देश पट्टी पर नियंत्रण कर लेंगे, साथ ही स्थानीय फिलिस्तीनी जो हमास और पीए दोनों से संबद्ध नहीं हैं।
अमेरिका के लिए उड़ान भरने से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के पास शांति के दायरे को हमारी कल्पना से कहीं आगे तक फैलाने का अवसर है। उन्होंने कहा, “हमने पहले ही मध्य पूर्व को पहचान से परे बदल दिया है, और अब हमारे पास इजरायल राज्य, इजरायल के लोगों और पूरे मध्य पूर्व के लिए एक महान भविष्य लाने का मौका है।”
प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इजरायल युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते पर सहमत नहीं होगा जो अंततः हमास को गाजा पट्टी में रहने की अनुमति देता है। उन्होंने कहा कि यह "उन शर्तों के तहत" समझौते के लिए काम कर रहा है जिन पर हम सहमत हुए थे।
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 00:05 IST