अपडेटेड 18 June 2025 at 22:47 IST
ईरान और इजरायल में जारी जंग के बीच अमेरिका की हलचल बढ़ी हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा था कि ईरान बिना किसी शर्त के सरेंडर कर दे। हालांकि, ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा कि सरेंडर नहीं करेंगे। इसके बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति का नया बयान सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति से मीडिया ने ईरान पर हमला करने को लेकर सवाल किया, इसपर सुनिए उन्होंने क्या कहा।
व्हाइट हाउस के बाहर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सवाल पूछा गया कि क्या वे ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला करने का आदेश देंगेया नहीं। इसपर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैं ऐसा कर सकता हूं। मैं ऐसा नहीं भी कर सकता। कोई नहीं जानता कि मैं क्या करने जा रहा हूं।"
उन्होंने अफसोस जताया कि ईरान को पिछले सप्ताह समाप्त हुई 60-दिवसीय समय-सीमा से पहले परमाणु समझौते पर सहमत हो जाना चाहिए था। राष्ट्रपति ट्रंप ने उस समय-सीमा के समाप्त होने के बाद किए गए इजरायली हमले पर हैरानी जताते हुए चकहा, "यह एक बहुत बड़ा हमला था। ईमानदारी से कहूं तो यह टिकाऊ नहीं था। यहीं पर इसका अंत हुआ। यह पहली रात को ही समाप्त हो गया।"
उन्होंने ईरान को पूरी तरह से रक्षाहीन बताया, जिसके पास कोई हवाई रक्षा नहीं है, उन्होंने कहा कि तेहरान को अंतिम चेतावनी दे दी है। राष्ट्रपति का दावा है कि ईरान अब बातचीत करने में रुचि रखता है और उसने ऐसा करने के लिए व्हाइट हाउस आने का सुझाव भी दिया है। लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया कि शायद अब उनकी इसमें रुचि नहीं है।
उन्होंने कहा, "बातचीत के लिए बहुत देर हो चुकी है। हम ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण चाहते हैं। फिर हम [ईरान में] सभी परमाणु हथियारों को उड़ा देंगे।" इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप ने कई पोस्ट किए। ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने एक पोस्ट में लिखा था, "हम ठीक से जानते हैं कि तथाकथित सर्वोच्च नेता कहां छिपा है। वह एक आसान टारगेट है, लेकिन वहां सुरक्षित है - हम उसे मार नहीं रहे, कम से कम अभी तो नहीं। लेकिन हम नहीं चाहते कि मिसाइलें नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाएं। हमारा धैर्य खत्म हो रहा है। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!"
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 22:47 IST