Published 18:16 IST, September 25th 2024
इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध में कूदा ईरान, अयातुल्ला खामेनेई बोले- US झूठ बोल रहा, उसे मुसलमान वोट चाहिए
इजरायल-हिजबुल्लाह के युद्ध में ईरान की एंट्री हो गई है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने अमेरिका पर निशाना साधा है।
मिडिल ईस्ट में इस वक्त काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ ताबड़तोड़ हमले किए जा रहा है। इजरायल के धमाके से लेबनाना में तबाही का मंजर छाया हुआ है। इजरायल और हिजबुल्लाह के युद्ध में ईरान ने एंट्री मार ली है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका पर निशाना साधा है।
लेबनान में हो रहे हमलों को लेकर अमेरिका पर निशाना साधते हुए अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा, "लेबनान और फिलिस्तीन के बीच इस समय जो लड़ाई चल रही है, उसमें काफिर और दुष्ट दुश्मन सबसे बेहतरीन संसाधनों से लैस है और उसे अमेरिका का समर्थन प्राप्त है।"
झूठ बोल रहे हैं अमेरिकी: अयातुल्ला अली खामेनेई
US पर निशाना साधते हुए अयातुल्ला ने कहा, "अमेरिकी दावा करते हैं: हम इसमें शामिल नहीं हैं। हमें इन चीजों के बारे में पता नहीं है। वे झूठ बोल रहे हैं! वे जागरूक भी हैं और शामिल भी हैं। अमेरिका को जायोनी शासन की जीत की जरूरत है।"
अमेरिका को मुसलमानों के वोट की है जरूरत: अयातुल्ला अली खामेनेई
अमेरिका में आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, "आगामी चुनावों के कारण, वर्तमान अमेरिकी प्रशासन को यह दिखाने की जरूरत है कि यह वही है जिसने जायोनी शासन को जीत हासिल करने में मदद की है। लेकिन उन्हें मुसलमानों के वोट भी चाहिए, इसलिए वे दिखावा करते हैं कि वे इसमें शामिल नहीं हैं।" जारी हमलों के बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों से अपील की है।
पीएम नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों से अपील करते हुए कहा, “लेबनान के लोगों के लिए मेरे पास एक संदेश है। इजरायल का युद्ध लेबनान के लोगों के साथ नहीं है, ये हिजबुल्लाह के लोगों के साथ है। हिजबुल्लाह लंबे समय से मानव शील्ड की तरह आपका इस्तेमाल कर रहा है। वो आपके लिविंग रूम और गराज में रॉकेट और मिसाइल रखता है, जिसे हमारे शहरों और हमारे लोगों पर टारगेट किया जाता है।” उन्होंने कहा कि 'हिजबुल्लाह के स्ट्राइक के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के लिए हमें उन हथियारों को नष्ट करना होगा। आज की सुबह IDF ने आपको खतरे वाली जगह से दूर जाने की चेतावनी दी थी।
लेबनान के लोग इजरायल की चेतावनी गंभीरता से ले: PM नेतन्याहू
PM बेंजामिन नेन्याहू ने लेबनान के लोगों से इजरायल की चेतावनी को गंभीरता से लेने के लिए कहा। इजरायली पीएम ने कहा, "मैं आपसे अपील करता हूं कि इस चेतावनी को गंभीरता से लें। हिजबुल्लाह को आपके और आपके चाहने वालों के जीवन को खतरे में ना डालने दें। लेबनान को खतरे में ना डालने दें। खतरे वाली जगह से अभी दूर जाएं। एक बार हमारा ऑपरेशन खत्म हो गया, तो आप अपने घर सुरक्षित वापस आ सकेंगे।"
Updated 18:16 IST, September 25th 2024