Published 13:12 IST, September 25th 2024
डोनाल्ड ट्रंप की जान को खतरा? सामने आया मर्डर का डेंजरस प्लान; अमेरिका की एजेंसी ने किया बड़ा दावा
इंटेलिजेंस से जुड़े अधिकारियों ने मंगलवार को ईरान से आने वाली धमकियों की जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की जान को खतरा है।
Donald Trump : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 2 बार हत्या की कोशिश की जा चुकी है। 2 महीने में एक के बाद एक हुए जानलेवा हमले के पीछे कौन है इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। इस बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने एक बड़ा सनसनीखेज खुलाा किया है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी का दावा है कि ईरान, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करना चाहता है।
इंटेलिजेंस से जुड़े अधिकारियों ने मंगलवार को ईरान से आने वाली धमकियों की जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की जान को खतरा है। आपको बता दें कि 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है। चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस से है।
क्या है हत्या के पीछे का मकसद
ट्रंप की कैंपेन टीम ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप को आज सुबह राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (ODNI) के कार्यालय द्वारा ईरान से उनकी हत्या की धमकियों के बारे में जानकारी दी गई। ऐसा करने की कोशिश करने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका में अस्थिरता पैदा करने और अराजकता फैलान की कोशिश करना चाहते हैं। अमेरिका की सभी एजेंसियां डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में जुटी हैं ताकि राष्ट्रपति चुनाव बिना हस्तक्षेप के संपन्न हो सके।"
ईरान चाहता है कमला हैरिस...
ट्रंप के अभियान संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा, ईरान में आतंकवादी शासन है और इस शासन को कमला हैरिस की कमजोरी पसंद है। तेहरान डोनाल्ड ट्रंप की ताकत से भयभीत है। मगर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी लोगों के लिए लड़ेंगे। अमेरिका को दोबारा महान बनाने के रास्ते में किसी भी चीज को नहीं आने देंगे।
ट्रंप पर हो चुका है 2 महीने में दो बार हमला
डोनाल्ड ट्रंप पर दो बार जानलेवा हमला हो चुके हैं। सबसे पहला हमला 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया के बटलर में हुआ था। यहां एक रैली के दौरान ट्रंप पर 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने फायरिंग की थी। एक गोली ट्रंप के कान को चीरते निकल गई थी। हालांकि बाद में सीक्रेट सर्विस ने आरोपी क्रुक्स को मार गिराया था।
ट्रंप पर दूसरे हमले की कोशिश 15 सितंबर को हुई। फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर ट्रंप इंटरनेशल गोल्फ क्लब है। इसी क्लब के बाहर गोलीबारी की गई। ट्रंप गोलीबारी वाली जगह से कुछ सौ मीटर की दूरी पर मौजूद थे। इस मामले में 58 साल के रयान वेस्ले राउथ को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया था।
इसे भी पढ़ें- बुरे फंसे BJP पूर्व विधायक! जिस एक्ट्रेस के संवारे थे बाल अब वो कहने लगी पति; मंगलसूत्र भी दिखाया
Updated 13:12 IST, September 25th 2024