sb.scorecardresearch

Published 12:08 IST, September 25th 2024

बुरे फंसे BJP पूर्व विधायक! जिस एक्‍ट्रेस के संवारे थे बाल अब वो कहने लगी पति; मंगलसूत्र भी दिखाया

उर्मिला खुद को सुरेश राठौर की दूसरी पत्‍नी बता रही हैं। वहीं पूर्व विधायक ने सनावर पर ब्‍लैकमेल करने और 25 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
BJP ex mla suresh rathore haridwar actress urmila sanawar relation
बुरे फंसे BJP पूर्व विधायक! जिस एक्‍ट्रेस के संवारे थे बाल अब वो कहने लगी पति | Image: Instagram

हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके भाजपा नेता सुरेश राठौर इन दिनों विवादों में हैं। सहारनपुर की रहनेवाली एक्‍ट्रेस उर्मिला सनावर से रिश्‍ता अब उन्‍हें भारी पड़ गया है। उर्मिला खुद को सुरेश राठौर की दूसरी पत्‍नी बता रही हैं। वहीं पूर्व विधायक ने सनावर पर ब्‍लैकमेल करने और 25 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। पूर्व विधायक राठौर का कहना है कि वो उर्मिला को 16 लाख रुपए दे भी चुके हैं।

इसके बावजूद भी वो ब्‍लैकमेल कर रही है। इस संबंध में सुरेश राठौर ने पुलिस में लिखित शिकायत भी दी है। वहीं उर्मिला ने इंस्‍टाग्राम पर कई ऐसे वीडियो अपलोड किए हैं जिसमें वो पूर्व विधायक के साथ नाचते-गाते और रील बनाते दिख रही है। एक वीडियो में तो नेताजी जी उनके बाल संवारते भी दिख रहे हैं।

उर्मिला ने लगाया सुरेश राठौर से कार छीनने का आरोप

भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को अपना पति बताने वाली सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनोवर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ई-रिक्शा में सवार है और सुरेश राठौर पर कार छीनने का आरोप लगा रही है। वीडियो में वो मंगलसूत्र भी दिखा रही है और राठौर को अपना पति बता रही है।

मदद मांगने आई थी उर्मिला और फिर...

ज्वालापुर शास्त्री नगर निवासी सुरेश राठौर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह समाज का एक प्रतिष्ठ व्यक्ति हैं, पूर्व विधायक, भाजपा का पूर्व जिलाध्यक्ष व उत्तराखण्ड भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे का तीन बार प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे का राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति जन जाति आयोग का दो बार उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) रह चुके हैं। अनाथ बच्चो, वृद्धों, महिलाओ व समाज के शोषित व पीडित पुरुष महिलाओ का आना-जान लगा रहता है।

उन्‍होंने बताया कि इसी बीच शिव कुमार निवासी बेहडा सन्दल सिंह सहारनपुर के साथ अभिनेत्री उर्मिला सनावर निवासी 2A/1682 गोविन्द नगर सहारनपुर उ0प्र0 लगभग 2 वर्ष पूर्व मेरे कैम्प कार्यालय बरादराबाद आई थी। उसने बताया कि महिला जिसके पति का नाम मुकेश शर्मा निवासी सहारनपुर का तलाक का मुकदमा भी चल रहा है। महिला समाजिक व परिवारिक रुप से शोषित है और इसकी मदद की जाए। तब उन्होंने महिला की मदद भी की। लेकिन अब पता चला है कि महिला उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनका प्रयोग कर रही है और लगातार टेलीफोन पर धमकी दे रही है या तो मुझे 25 लाख रुपये दो दो वर्ना मे फर्जी मुकदमे कायम करूंगी।

महिला ने पूर्व विधायक को बताया अपना पति

उर्मिला सनावर ने मई में एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था, जिसमें पूर्व विधायक उनके बाल संवारते दिख रहे थे। वीडियो को उन्होंने फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बताया था। अब हाल ही में उर्मिला ने फिर से ई-रिक्शा में बैठकर वीडियो बनाया, जिसे उन्होंने एक्स पर शेयर किया। वीडियो में उर्मिला ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने शादी करने के बाद भी उन्हें घर से निकाल दिया।

इसे भी पढ़ें- छात्रा को कार में खींचा, होटल ले जाकर गैंगरेप...लखनऊ के अदब को दानिश-अमीन ने किया तार-तार; गिरफ्तार

Updated 12:08 IST, September 25th 2024