अपडेटेड 29 June 2025 at 23:29 IST
US का ईरान के न्यूक्लियर ठिकाने तबाह करने का दावा है झूठा? IAEA चीफ ने परमाणु हथियार बनाने को लेकर किया बड़ा ऐलान
क्या अमेरिका का ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह करने का दावा झूठा है? ऐसा इसलिए क्योंकि IAEA चीफ ने ईरान की परमाणु क्षमता को लेकर जो बयान दिया है, वह कई सवाल खड़े कर रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिका और इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह करने के लिए ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उसने हमलों में ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों को तबाह कर दिया है। हालांकि, ईरान अमेरिकी राष्ट्रपति के इन दावों को खारिज करता नजर आ रहा है। परमाणु फैसिलिटी को लेकर IAEA के चीफ का हालिया बयान अमेरिका और इजरायल के होश उड़ाने वाला है।
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के चीफ राफेल ग्रॉसी ने रविवार को ईरान के परमाणु संवर्धन को लेकर कहा है कि ईरान कुछ ही महीनों में फिर से एनरिच्ड यूरेनियम का संवर्धन फिर से शुरू कर सकता है। ऐसे में IAEA चीफ के इस बयान के बाद सवाल ये उठता है कि अमेरिका ने ईरान के जिन जगहों पर मिसाइलें दागने के बाद ये दावा किया कि उसने तीनों परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया है, उसमें कितनी सच्चाई है।
अमेरिका के दावों को IAEA चीफ ने किया खारिज!
IAEA चीफ ने कहा, "ईरान के पास जो क्षमताएं हैं, वे वहां हैं। आप जानते हैं कुछ ही महीनों या उससे भी कम समय में, मैं कहूंगा कि वे सेंट्रीफ्यूज के कुछ कैस्केड घुमाकर एनरिच यूरेनियम का उत्पादन कर सकते हैं। सच कहूं तो कोई यह दावा नहीं कर सकता कि सब कुछ गायब हो गया है और वहां कुछ भी नहीं है।"
क्या हमले से पहले ईरान ने एनरिच्ड यूरेनियम किया ट्रांसफर?
IAEA प्रमुख ग्रॉसी ने कहा कि फोर्डो, नतांज और इस्फ़हान में साइटों पर हमलों ने ईरान की यूरेनियम को परिवर्तित करने और समृद्ध करने की क्षमता को काफी हद तक पीछे धकेल दिया है। बीते कुछ दिनों से ये सवाल लगातार उठ रहे हैं कि क्या ईरान ने अमेरिकी हमले से पहले ही 400 किलो से ज्यादा एनरिच्ड यूरेनियम को किसी सुरक्षित जगह पर ट्रांसफर कर लिया था? इसे लेकर उन्होंने कहा, "हो सकता है कि हमले के दौरान कुछ को नष्ट कर दिया गया हो, लेकिन कुछ को स्थानांतरित भी किया गया हो।"
Advertisement
अमेरिका फिर कर सकता है ईरान पर हमला
वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से इस बात को दोहराया कि अगर ईरान फिर से परमाणु हथियार बनाने की कोशिश करता है, तो अमेरिका फिर से उसके ऊपर बड़े हमले करेगा। यही बात इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कही। 12 दिनों तक ईरान और इजरायल के बीच हुए हमले के बाद जब सीजफायर हुआ, तो पीएम नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देशों ने सीजफायर डील पर सहमती जताई है। हालांकि, अगर ईरान फिर से परमाणु हथियार बनाने की कोशिश करता है तो इजरायल अगली बार इससे भी बड़ा हमला करेगा।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 June 2025 at 23:29 IST